Wednesday, 25 February 2015

visit south africa विजिट साउथ अफ्रीका


दुनिया का ऐसा देश जहां कई देशों के कल्चर देखने को मिलते हैं। पहाड़, समंदर, वाइल्ड लाइफ और वेल डेवलप सिटी के साथ साथ जहां कल्चर भी काफी अच्छा है। केपटाउन, टेबिल मांउटेन, डरबन, जोहांसबर्ग, डार्केसबर्ग, पोर्ट सेंट जोंस और सन सिटी जैसी अमेजिंग सिटीज की बदौलत साउथ अफ्रीका भी टूरिस्ट के लिए अच्छा आप्शन है। करीब 3000 किलोमीटर लंबी कोस्ट लाइन के साथ साउथ अफ्रीका में कई बीच है।




 
 
केपटाउन, डरबन, जोहांसबर्ग के अलावा कुछ और जगह पर 7 इंटरनेशनल एयरपोर्टस हैं जो दुनिया के हर बड़े शहर से कनेक्ट हैं। इस कंट्री की इंटरनेशनल एयरलाइन साउथ अफ्रीकन एयरवेज हैं जो दुनिया के सभी देशों से जुड़ी हुई है। साउथ अफ्रीका की करेंसी रेंड है। यहां पर करीब 11 लेंग्वेज बोली जाती है जिनमें इंग्लिश भी है। पूरे साउथ अफ्रीका में करीब 5 हजार होटल्स हैं जिनमें हर बजट के होटल शामिल हैं।
केपटाउन
दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है केपटाउन। साल 1486 में जब पुर्तगाली एक्सप्लोरर बार्ताेलोमियो डियाज ने इस शहर की खोज की तब से ही ये जगह पापुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। पूरे साल यहां का मौसम गर्म रहता है और बीच होने के कारण टूरिस्ट की पसंद है केपटाउन। ये शहर जितना फेमस अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए है उतना ही फेमस यहां की सिटी प्लानिंग है। इसके अलावा ये शहर साउथ अफ्रीका की बिजनेस सिटी भी है और इसलिए भी यहां पर काफी लोगों का आना जाना होता रहता है।



टेबल माउंटेन
सी लेवल से करीब 1000 मीटर उंचा टेबल मांउटेन यहां का फेमस टूरिस्ट स्पाट है जहां जाने के लिए केबल कार मिलती है जिससे कुछ ही देर में टेबल माउंटेन के टाप पर पहुंचा जा सकता है। यहां से पूरे केपटाउन को देखा जा सकता है।

राबिन आइसलैंड
केपटाउन के पास ही राबिन आइसलैंड है। ये आइसलैंड भी अब टूरिस्ट अट्रेक्शन पाइंट है। इसी आइसलैंड पर एक जेल है जिसमें नेल्सन मंडेला ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में बिताए थे। इस जेल के बी सेक्शन का चैथा सेल यहां का सबसे इम्पोरटेंट हिस्सा है क्योंकि यहीं पर नेल्सन मंडेला ने 27 साल की जेल जिंदगी के 18 साल बिताए थे।
 विक्टोरिया और एल्फर्ड वाटर फ्रंट
ये वाटरफ्रंट केपटाउन की सबसे बेस्ट लोकेशन में से है। यहां पर कई रेस्टोरेंट हैं जिनमें यहां के लोकल्स ही नहीं बल्कि टूरिस्ट भी काफी होते हैं।


द केप आफ गुड होप
दुनिया का सबसे खूबसूरत पाइंट है द केप आफ गुड होप। अटलांटिक ओशन और इंडियन ओशन को मिलाने वाले इस पाइंट को देखने काफी टूरिस्ट जाते हैं। यहां जाने के लिए एक छोटी ट्रेन राइड मिलती है जिसके बाद थोड़ी सी सीढि़या चढ़कर इस पाइंट पर पहुंचा जा सकता है। यहां पर बना लाइट हाउस काफी पुराना है। इसी लाइट हाउस को देखकर पहले यहां से जाने वाले पानी के जहाजों को ये पता चलता था कि वो अटलांटिक ओशन से इंडियन ओशन में जा रहे हैं।

केंगो वैली
दुनिया की सबसे बड़ी आस्ट्रिच फार्म यहीं पर है जहां पर आस्ट्रिच रहते हैं। यहां पर आस्ट्रिच को खाना भी खिलाया जा सकता है और इनके साथ फोटो भी क्लिक की जा सकती है। इसके साथ ही यहां पर आस्ट्रिच राइड ली जा सकती है।


केंगो केव्स
लाखों साल पुरानी केव्स में से एक केंगो केव्स को 1780 में डिस्कवर किया गया था। पहले यहां पर लोकल्स को रहने की जगह देती थी और अब ये टूरिस्ट स्पाट है। थोड़ी ज्यादा ह्यूमिडिटी के साथ यहां पर राक फार्मेशन को देखने लोग आते हैं।

वाइनयार्डस
साउथ अफ्रीका में कई वाइनयार्डस है। जो दुनियाभर में काफी फेमस है इनमें से ही एक है ग्रूट कांस्टेंटिया ये यहां की सबसे पुरानी वाइन एस्टेट है। रेड, वाइट, स्वीट जैसी कई तरह की वाइन यहां पर मिलती है। यहां पर वाइन खरीदने से पहले आप उसे टेस्ट भी कर सकते हैं और पसंद आने पर खरीद सकते हैं। इसके लिए कुछ रेंड देकर वाइन टेस्ट की जा सकती है।

शापिंग
साउथ अफ्रीका में वैसे तो कई इंटरनेशनल बं्राड के शोरूम्स हैं जिनमें कई आइटम्स मिलती है जो दुनिया में कही भी मिल जाएंगी लेकिन अगर यहां आकर आप अपने घर के लिए सोवेनियर ले जाना चाहते हैं तो यहां पर कई लोकल मार्केट हैं लेकिन केपटाउन की लांग स्ट्रीट पर जाकर आप अपनी पसंद का सोवेनियर खरीद सकते हैं। आस्ट्रिच के अंडे पर पेंटिंग की जाती है सोवेनियर के लिए अच्छा आप्शन है। या फिर लोकल लोगों के बनाए गए मुखौटे भी खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ ही पेन अफ्रीकन मार्केट, ग्रीन मार्केट स्केवयर भी जाया जा सकता है।





 
 
पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ

---------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO----------------------------------------- 

Wednesday, 18 February 2015

dubai tourism दुबई टूरिज्म





रेगिस्तान और समंदर के काम्बिनेशन के साथ ऐसी वल्र्ड क्लास सिटी जहां रहना, खाना, घूमना सब कुछ वल्र्ड क्लास है। जहां दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोग रहते हैं तो कुछ सिर्फ शापिंग करने वहां जाते हैं। देखो दुनिया देखो की टीम आपको इस पोस्ट में दुनिया के एक ऐसे शहर के बारे में डिटेल दे रही हैं जो विरासत में मिलीे रेत को भी सोना बना रहे हैं। हम बात कर रहे हैं साउथ ईस्ट एशिया की सबसे मार्डन सिटी दुबई की।

दुनिया भर की करीब 111 पैसेंजर एयरलाइंस और 24 कार्गो एयरलाइंस दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपनी फ्लाइटस आपरेट करती हैं। दुबई का इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड, मेट्रो, बस से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है तो यहां से 24 घंटे टैक्सी मिलती है जो गर्वनमेंट ओन्ड टैक्सी एजेंसी से चलती हैं।



दुबई में होटल्स की भी कोई कमी नहीं है। यहां पर करीब 700 होटल्स हैं जिनमें से पाम जुमेराह में अटलांटिस द पाम और जुमेराह बीच रोड पर बना बुर्ज अल अरब ऐसे होटल्स हैं जिनमें रूकना हर किसी का सपना होता है। यहां की लोकल करेंसी दिरहम है। यहां का मौसम गर्म है और करीब करीब साल भर यहां पर टेंपरेचर 20 से 40 डिग्री तक रहता है।


दुबई जाने से पहले कुछ जरूरी टिप्स
यहां के सिटीजन जमीन की काफी रिस्पेक्ट करते हैं इसलिए वो जमीन पर थूकते नहीं क्योंकि उनका मानना हैं कि इसी जमीन से वो तेल निकालकर इतनी उंचाई तक पहुंचे हैं। कारें लैफ्ट हैंड ड्राइव होती हैं। यहां पर ट्रांसपोर्ट के रूल्स बेहद सख्त हैं और ड्राइवर रूल्स तोड़ने ही नहीं है क्योंकि हर जगह कैमरे लगे हुए हैं और अगर कोई ट्रैफिक रूल तोड़ता भी हैं तो उसे चालान भरना पड़ता है जो उसके घर आ जाता है और चालान ना भरने पर पुलिस काफी सख्ती से पेश आती है और चालान भी बेहद महंगा है। यहां पर मेल के लिए शेख और फीमेल के लिए शेखा वर्ड यूज किया जाता है। तेल के लिए फेमस इस जगह पानी बेहद महंगा है और रेस्टोरेंट हो या फिर माल हर जगह पानी को खरीद कर पीना पड़ता है।

दुबई में बेसिक जरूरतों से लेकर लग्जरी तक वो सब कुछ है जो किसी भी इंटरनेशनल सिटी में होना चाहिए। अपनी वेकेशंस प्लान कर रहे हैं और कम खर्च में वल्र्ड क्लास सिटी घूमना चाहते हैं तो दुबई से अच्छा शायद ही कोई और आप्शन हो। इस पोस्ट में हमने आपको ये तो बता दिया कि यहां आने के लिए कौन कौन सी फ्लाइट हैं और एयरपोर्ट से अपने होटल में कैसे आया जाए। अब आपको बताते हैं कि होटल में चैक-इन करने के बाद कहां कहां घूमा जाए।






बुर्ज अल अरब
दुनिया इसे दुबई का लैंडमार्क कहती है। नाव की पाल के डिजाइन में बने इस होटल में 60 फ्लोर्स पर 202 रूम्स हैं और होटल 8 तरह के रूम्स के आप्शन देता है। इसे एक मेन मेड आइलैंड पर बनाया गया है और होटल में आने के लिए गेस्ट को रोल्स रायस या फिर हैलीकाप्टर का आप्शन मिलता है। होटल में 4 स्वीमिंग पूल और प्राइवेट बीच है। अल मुंतहा और अल महारा दो फेमस रेस्टोरेंट हैं जिनमें फूड इंजाय करना अलग एक्सपीरियंस है। क्योंकि अल महारा रेस्टोरेंट में सबमरीन से जाया जाता है और ये सी लेवल से नीचे बना हुआ है और फूड के साथ सी एक्वेरियम का मजा लिया जा सकता है। जबकि अल मुंतहा रेस्टोरेंट होटल में सबसे उंचा है। होटल को दिंसबर 1999 में शुरू किया गया था और तब से अब तक यहां पर दुनिया की कई फेमस पर्सनेलिटिज स्टे कर चुकी हैं।






शापिंग इन दुबई
दुबई शापिंग लवर्स के लिए पैराडाइस है। यहां पर एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 70 माल्स हैं। और इतना ही नहीं यहां पर करीब 8 माल्स ऐसे हैं जो जल्दी ही खुलने वाले हैं। इनमें से एक माल दुबई के डाउनटाउन बुर्ज में है द दुबई माल जो दुबई का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा माल है। इस माल में करीब 1200 स्टोर्स हैं जो 3.77 मिलियन स्केयर फीट में हैं। इस माल में आपको दुनिया का हर छोटा बड़ा ब्रांड मिल जाएगा। द दुबई माल के अलावा यहां पर शापिंग के लिए अल बरशा में माल आफ द एमरेटस, डेरा में सिटी सेंटर डेरा, दुबई फेस्टिवल सिटी में फेस्टिवल वाटरफ्रंट सेंटर और शेख जायद रोड पर इब्न बतूता माल जैसे माल्स मिलेंगे। इब्न बतूता माल की खासियत ये हैं कि ये मोरक्कन बर्बर एक्सप्रोलर इब्न बतूता से इन्सपायर है। इस माल में 270 शाप्स, 50 रेस्टोरेंट, 21 स्क्रीन सिनेमा, 4500 कारों की पार्किंग हैं जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा थीम बेस्ड माल बनाता है। इस माल को 6 कोर्टस में बनाया गया है जिनमें इजिप्ट, इंडिया, चाइना, पर्शिया, टयूनिशिया और एंडलूसिया कोर्टस है। जहां नाम के मुताबिक देशों का सामान मिलता है।

दुबई की एक और खासियत यहां पर 25 मस्जिदों का होना है। इसके अलावा यहां पर 20 चर्च और 1 हिंदू मंदिर है। यहां पर 10 आर्टिफिशियल आइसलैंड भी बनाए गए हैं जिनमें दुनिया की तमाम लग्जरी चीजें लगाई गई हैं। यहीं पर शाहरूख खान ने भी अपना घर खरीदा है जिसमें प्राइवेट बीच की भी सुविधा है।

दुबई में वैसे तो सब कुछ ही मेन मेड है लेकिन इसके बाद भी यहां आने के बाद बुर्ज खलीफा, वाइल्ड वादी पार्क, पाम जुमेराह, द वल्र्ड, जुमेराह मास्क, सईद अल मखतूम हाउस, स्की दुबई, दुबई वल्र्ड ट्रेड सेंटर, दुबई जू, साफा पार्क, यूनिवर्सल स्टूडियो दुबई लैंड, अरेबियन कैनाल, एडवेंचरलैंड, दुबई डाल्फिनेरियम, जुमेराह बीच, डेजर्ट सफारी को एक्सप्लोर किये बिना दुबई विजिट पूरी नहीं होती।

 







पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ

--------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO-----------------------------------------