भाग दौड़ भरी जिदंगी में अगर आप टेंशन (TENSION) से निजात पाना चाहते
हैं तो घूमना सबसे बढि़या आॅप्शन (OPTION) होता है। हर कोई ये भी चाहता है
कि जब वो घूमने जाए तो वहां उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो जिससे
उसका मूड अपसेट (MOOD UPSET) हो। तो मैं इस पोस्ट (POST) में आपके लिए कुछ
ऐसी जानकारियां लाया हूं जिनको फाॅलो (FOLLOW) करके आप अपने ट्रिप (TRIP)
को बिना टेंशन और फुल मस्ती के साथ इंजाय (ENJOY) कर सकते हैं।
सबसे पहले बात आती है कि आप अपने काम (OFFICE OR BUSINESS) से कितने दिन के लिए छुट्टी ले रहे हैं। इसके बाद बजट और फिर नंबर आता है कि आप कहां जाना चाहते हैं।
एक बार ये सब फाइनल (FINAL) हो जाए तो फिर जिस डेस्टिनेशन (DESTINATION) पर आप जा रहे हैं वहां के मौसम (WEATHER), कल्चर (CULTURE), खान-पान जैसी जानकारियां जो वैसे तो नाॅर्मल (NORMAL) लगती है लेकिन होती काफी जरूरी है वो आप लेना ना भूलें। इसके लिए वैसे तो सभी को थोड़ी- थोड़ी जानकारी होती ही है लेकिन पूरी जानकारी आपको यहां हमारे ब्लाॅग देखो दुनिया देखो (BLOG DEKHO DUNIA DEKHO) पर मिल जाएगी क्योंकि हम तो यहीं चाहते हैं कि कोई भी घूमने के लिए जाए तो कोई परेशानी ना हो।
अब नंबर आता है कि आप जिस डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं वहां आप बस (BUS), ट्रेन (TRAIN) या फिर प्लेन (FLIGHT) से जा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास कन्फर्म टिकट (CONFIRM TICKET) हो। और वहां पर आपके पास कन्फर्म होटल बुकिंग (CONFIRM HOTEL BOOKING) भी बेहद जरूरी है। जिस होटल (HOTEL) में आप रूकने वाले हों वहां का नंबर (CONTACT NUMBER) और एड्रैस (ADDRESS) आप अपने फोन, डायरी में लिख सकते है ताकि बार बार आपको रिजर्वेशन के डाॅक्यूमेंट ना निकालने पडे़।
अपने जरूरी डाॅक्यूमेंटस जैसे कि पासपोर्ट (PASSPORT), वीजा (VISA), होटल बुकिंग की स्लिप की फोटोकाॅपी कर आप अपने बैग में भी रखना चाहिए ताकि अगर आपके डाॅक्यूमेंट खो जाएं तो आपको फोटोकाॅपी (PHOTOCOPY) से मदद मिल सके। इसके साथ ही अगर आपको किसी तरह की कोई बीमारी है या फिर बस, ट्रेन या प्लेन में आपको सफर करने पर कोई परेशानी होती है तो उसके लिए दवाई भी रखना ना भूलें।
आजकल के्रडिट काॅर्ड (CREDIT CARD) और डैबिट काॅर्ड (DEBIT CARD) इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) होते हैं तो ज्यादा कैश कैरी करने की जरूरत नहीं होती आपकी जरूरत की हर चीज के लिए कार्ड स्वाइप करवाया जा सकता है। ज्यादा कैश लेकर चलने से खोने पर आपको परेशानी भी हो सकती है और ट्रिप का मजा भी किरकिरा हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अपनी सभी बुकिंग पहले ही करवा लें और बाद में कैश कम से कम लेकर जाएं। घर से निकलने से पहले अपने बैग को चैक कर लें ताकि कोई सामान छूट ना जाए।
इस तरह कुछ स्टैप्स को फाॅलो करके आप बिना किसी टेंशन दुनिया में कहीं भी घूम सकते हैं।
सबसे पहले बात आती है कि आप अपने काम (OFFICE OR BUSINESS) से कितने दिन के लिए छुट्टी ले रहे हैं। इसके बाद बजट और फिर नंबर आता है कि आप कहां जाना चाहते हैं।
एक बार ये सब फाइनल (FINAL) हो जाए तो फिर जिस डेस्टिनेशन (DESTINATION) पर आप जा रहे हैं वहां के मौसम (WEATHER), कल्चर (CULTURE), खान-पान जैसी जानकारियां जो वैसे तो नाॅर्मल (NORMAL) लगती है लेकिन होती काफी जरूरी है वो आप लेना ना भूलें। इसके लिए वैसे तो सभी को थोड़ी- थोड़ी जानकारी होती ही है लेकिन पूरी जानकारी आपको यहां हमारे ब्लाॅग देखो दुनिया देखो (BLOG DEKHO DUNIA DEKHO) पर मिल जाएगी क्योंकि हम तो यहीं चाहते हैं कि कोई भी घूमने के लिए जाए तो कोई परेशानी ना हो।
अब नंबर आता है कि आप जिस डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं वहां आप बस (BUS), ट्रेन (TRAIN) या फिर प्लेन (FLIGHT) से जा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास कन्फर्म टिकट (CONFIRM TICKET) हो। और वहां पर आपके पास कन्फर्म होटल बुकिंग (CONFIRM HOTEL BOOKING) भी बेहद जरूरी है। जिस होटल (HOTEL) में आप रूकने वाले हों वहां का नंबर (CONTACT NUMBER) और एड्रैस (ADDRESS) आप अपने फोन, डायरी में लिख सकते है ताकि बार बार आपको रिजर्वेशन के डाॅक्यूमेंट ना निकालने पडे़।
अपने जरूरी डाॅक्यूमेंटस जैसे कि पासपोर्ट (PASSPORT), वीजा (VISA), होटल बुकिंग की स्लिप की फोटोकाॅपी कर आप अपने बैग में भी रखना चाहिए ताकि अगर आपके डाॅक्यूमेंट खो जाएं तो आपको फोटोकाॅपी (PHOTOCOPY) से मदद मिल सके। इसके साथ ही अगर आपको किसी तरह की कोई बीमारी है या फिर बस, ट्रेन या प्लेन में आपको सफर करने पर कोई परेशानी होती है तो उसके लिए दवाई भी रखना ना भूलें।
आजकल के्रडिट काॅर्ड (CREDIT CARD) और डैबिट काॅर्ड (DEBIT CARD) इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) होते हैं तो ज्यादा कैश कैरी करने की जरूरत नहीं होती आपकी जरूरत की हर चीज के लिए कार्ड स्वाइप करवाया जा सकता है। ज्यादा कैश लेकर चलने से खोने पर आपको परेशानी भी हो सकती है और ट्रिप का मजा भी किरकिरा हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अपनी सभी बुकिंग पहले ही करवा लें और बाद में कैश कम से कम लेकर जाएं। घर से निकलने से पहले अपने बैग को चैक कर लें ताकि कोई सामान छूट ना जाए।
इस तरह कुछ स्टैप्स को फाॅलो करके आप बिना किसी टेंशन दुनिया में कहीं भी घूम सकते हैं।
पढ़ने
के अलावा अगर आप चाहते हैं कि
ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्ट
डेस्टिनेशंस को देखें तो आप
हमारे यू-टयूब
चैनल को सब्सक्राइब कर सकते
हैं।
https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQदेखो दुनिया देखो (DEKHO DUNIA DEKHO)
No comments:
Post a Comment