Wednesday 25 February 2015

visit south africa विजिट साउथ अफ्रीका


दुनिया का ऐसा देश जहां कई देशों के कल्चर देखने को मिलते हैं। पहाड़, समंदर, वाइल्ड लाइफ और वेल डेवलप सिटी के साथ साथ जहां कल्चर भी काफी अच्छा है। केपटाउन, टेबिल मांउटेन, डरबन, जोहांसबर्ग, डार्केसबर्ग, पोर्ट सेंट जोंस और सन सिटी जैसी अमेजिंग सिटीज की बदौलत साउथ अफ्रीका भी टूरिस्ट के लिए अच्छा आप्शन है। करीब 3000 किलोमीटर लंबी कोस्ट लाइन के साथ साउथ अफ्रीका में कई बीच है।




 
 
केपटाउन, डरबन, जोहांसबर्ग के अलावा कुछ और जगह पर 7 इंटरनेशनल एयरपोर्टस हैं जो दुनिया के हर बड़े शहर से कनेक्ट हैं। इस कंट्री की इंटरनेशनल एयरलाइन साउथ अफ्रीकन एयरवेज हैं जो दुनिया के सभी देशों से जुड़ी हुई है। साउथ अफ्रीका की करेंसी रेंड है। यहां पर करीब 11 लेंग्वेज बोली जाती है जिनमें इंग्लिश भी है। पूरे साउथ अफ्रीका में करीब 5 हजार होटल्स हैं जिनमें हर बजट के होटल शामिल हैं।
केपटाउन
दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है केपटाउन। साल 1486 में जब पुर्तगाली एक्सप्लोरर बार्ताेलोमियो डियाज ने इस शहर की खोज की तब से ही ये जगह पापुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। पूरे साल यहां का मौसम गर्म रहता है और बीच होने के कारण टूरिस्ट की पसंद है केपटाउन। ये शहर जितना फेमस अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए है उतना ही फेमस यहां की सिटी प्लानिंग है। इसके अलावा ये शहर साउथ अफ्रीका की बिजनेस सिटी भी है और इसलिए भी यहां पर काफी लोगों का आना जाना होता रहता है।



टेबल माउंटेन
सी लेवल से करीब 1000 मीटर उंचा टेबल मांउटेन यहां का फेमस टूरिस्ट स्पाट है जहां जाने के लिए केबल कार मिलती है जिससे कुछ ही देर में टेबल माउंटेन के टाप पर पहुंचा जा सकता है। यहां से पूरे केपटाउन को देखा जा सकता है।

राबिन आइसलैंड
केपटाउन के पास ही राबिन आइसलैंड है। ये आइसलैंड भी अब टूरिस्ट अट्रेक्शन पाइंट है। इसी आइसलैंड पर एक जेल है जिसमें नेल्सन मंडेला ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में बिताए थे। इस जेल के बी सेक्शन का चैथा सेल यहां का सबसे इम्पोरटेंट हिस्सा है क्योंकि यहीं पर नेल्सन मंडेला ने 27 साल की जेल जिंदगी के 18 साल बिताए थे।
 विक्टोरिया और एल्फर्ड वाटर फ्रंट
ये वाटरफ्रंट केपटाउन की सबसे बेस्ट लोकेशन में से है। यहां पर कई रेस्टोरेंट हैं जिनमें यहां के लोकल्स ही नहीं बल्कि टूरिस्ट भी काफी होते हैं।


द केप आफ गुड होप
दुनिया का सबसे खूबसूरत पाइंट है द केप आफ गुड होप। अटलांटिक ओशन और इंडियन ओशन को मिलाने वाले इस पाइंट को देखने काफी टूरिस्ट जाते हैं। यहां जाने के लिए एक छोटी ट्रेन राइड मिलती है जिसके बाद थोड़ी सी सीढि़या चढ़कर इस पाइंट पर पहुंचा जा सकता है। यहां पर बना लाइट हाउस काफी पुराना है। इसी लाइट हाउस को देखकर पहले यहां से जाने वाले पानी के जहाजों को ये पता चलता था कि वो अटलांटिक ओशन से इंडियन ओशन में जा रहे हैं।

केंगो वैली
दुनिया की सबसे बड़ी आस्ट्रिच फार्म यहीं पर है जहां पर आस्ट्रिच रहते हैं। यहां पर आस्ट्रिच को खाना भी खिलाया जा सकता है और इनके साथ फोटो भी क्लिक की जा सकती है। इसके साथ ही यहां पर आस्ट्रिच राइड ली जा सकती है।


केंगो केव्स
लाखों साल पुरानी केव्स में से एक केंगो केव्स को 1780 में डिस्कवर किया गया था। पहले यहां पर लोकल्स को रहने की जगह देती थी और अब ये टूरिस्ट स्पाट है। थोड़ी ज्यादा ह्यूमिडिटी के साथ यहां पर राक फार्मेशन को देखने लोग आते हैं।

वाइनयार्डस
साउथ अफ्रीका में कई वाइनयार्डस है। जो दुनियाभर में काफी फेमस है इनमें से ही एक है ग्रूट कांस्टेंटिया ये यहां की सबसे पुरानी वाइन एस्टेट है। रेड, वाइट, स्वीट जैसी कई तरह की वाइन यहां पर मिलती है। यहां पर वाइन खरीदने से पहले आप उसे टेस्ट भी कर सकते हैं और पसंद आने पर खरीद सकते हैं। इसके लिए कुछ रेंड देकर वाइन टेस्ट की जा सकती है।

शापिंग
साउथ अफ्रीका में वैसे तो कई इंटरनेशनल बं्राड के शोरूम्स हैं जिनमें कई आइटम्स मिलती है जो दुनिया में कही भी मिल जाएंगी लेकिन अगर यहां आकर आप अपने घर के लिए सोवेनियर ले जाना चाहते हैं तो यहां पर कई लोकल मार्केट हैं लेकिन केपटाउन की लांग स्ट्रीट पर जाकर आप अपनी पसंद का सोवेनियर खरीद सकते हैं। आस्ट्रिच के अंडे पर पेंटिंग की जाती है सोवेनियर के लिए अच्छा आप्शन है। या फिर लोकल लोगों के बनाए गए मुखौटे भी खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ ही पेन अफ्रीकन मार्केट, ग्रीन मार्केट स्केवयर भी जाया जा सकता है।





 
 
पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ

---------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO----------------------------------------- 

No comments:

Post a Comment