इंडिया (india) में टूरिज्म (tourism) के लिए कई डेस्टिनेशन (destination) हैं। लेकिन
बीच डेस्टिनेशन (beach destination) में गोआ (goa), केरला (kerala) के साथ-साथ अंडमान एंड
निकोबार आईलैंड (andman and nicobar island) भी काफी फेमस (famous) है। इंडिया (india) की मेनलैंड (mainland) से करीब 1400 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी (bay of bangal) में 600 आईलैंडस (islands) को मिलाकर बनता है अंडमान एंड निकोबार आईलैंड (andman and nicobar island)। कोस्टल एरिया (coastal area) में घूमने
के शौकीनों के लिए ये जगह परफेक्ट (perfect) है। इसके साथ ही रोमांटिक हॉलिडे (romantic holiday) और हनीमून कपल्स (honeymoon couples)
के लिए भी ये फेवरेट डेस्टिनेशंस (favorite destinations) में से है। इंडिया (india) की यूनियन टेरिट्री (union territory) होने के साथ
साथ ये थाईलैंड (thailand) और म्यांमार (Myanmar) के काफी पास है। अंडमान (andman) शब्द मलय लैंग्वेज (malay language) के हांदुमन से
आया है जो हिंदू देवता (hindu god) हनुमान (hanuman) के नाम पर है। साथ ही निकोबार (nicobar) वर्ड (word) को भी इसी लैंग्वेज (language)
से लिया गया है जिसका मतलब (meaning) होता है नग्न (nude) लोगों की जगह।
शुरूआत में ये जगह मराठाओं की थी जो बाद में ब्रिटिशर्स (britishers)
के पास चली गई। सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद (after second world war) इस जगह पर जापान (japan) ने कब्जा कर लिया और कुछ
टाइम (time) तक अंडमान एंड निकोबार (andman and nicobar island) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (neta ji subash chandra bose) की सेना (army) के पास भी रहा। बाद
में जब ब्रिटिशर्स (britishers) ने इंडिया (india) को आजाद (independence) किया और तब से ये इंडिया (india) के अंडर (under) है। इंडिया (india) में
फ्रीडम फाइटर्स (freedom fighters) को जब कालापानी (kala pani) की सजा दी जाती थी तो उनको यहां लाया जाता था और सेलुलर
जेल (cellular jail) में बंद कर दिया जाता था। 26 दिसंबर 2004 में जब सूनामी (Tsunami) आयी तो यहां पर भी काफी नुकसान हुआ था लेकिन सभी चीजों को फिर से
सही कर लिया गया और अब ये जगह टूरिस्ट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन (perfect destination for tourist) है।
कैसे जाएं
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड (andman and nicobar island) जाने के लिए दिल्ली (delhi), कोलकाता (kolkatta), चेन्नई (chennai) से फ्लाइट (flight) मिल जाती हैं।
चार्टर्ड प्लेन (charted plane) भी अंडमान एंड निकोबार आईलैंड (andman and nicobar island) के पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट (port blair airport) पर आ सकते हैं
लेकिन इसके लिए पहले सिविल विमानन (civil aviation) महानिदेशक के रूल्स (rules) को पूरा करना होता है। शिप (ship) से
जाने के लिए चेन्नई (chennai), कोलकाता (kolkatta) से जाना पड़ेगा। जबकि
विशाखापट्नम से महीने में सिर्फ एक शिप (ship) ही पोर्ट ब्लेयर (port blair) जाती है। फ्लाइट (flight) से जाने में
करीब 5 घंटे (hours) लगते हैं तो शिप (ship) से पोर्ट ब्लेयर (port blair) जाने में करीब
3 दिन (days) लगते हैं।
कहां रूके
अंडमान एंड निकोबार (andman and nicobar) में रूकने के लिए कई प्राइवेट होटल्स (private hotels)
हैं तो सरकार (government) की तरफ से कुछ गेस्ट हाउस (guest house) भी हैं जिनकी बुकिंग (booking) ऑनलाइन (online) करवाई जा सकती है।
पोर्ट ब्लेयर (port blair) और हैवलॉक आइलैंड (havlok) में ही सभी बज्ट के होटल्स आसानी से मिल जाएंगे।
क्या देखें
आइलैंडस।
ऐसी जगह जहां हर तरफ समुद्र ही समुद्र है ऐसे में सबसे
पहले आईलैंड देखने जा सकते हैं।सिंक आइलैंड, जॉली बॉय, रेड स्किन, हैवलॉक आइलैंड, बैरन, रॉस, वाइपर, चाथम आइलैंड पर गुजरे जमाने की काफी चीजें देखने के लिए मिल जाएंगी।
बीच।
कार्बाइंस कोव बीच, पोर्ट ब्लेयर से करीब 6 किलोमीटर दूर इस बीच पर नारियल
के पेड़ों के साथ सनबाथ लेना टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर है।
नार्थ बे बीच, मुंडा पहाड, वंडूर, कॉलीनपुर, राधानगर, विजयनगर, एलिफेंट, लक्ष्मणपुर, भरतपुर, सीतापुर, कर्माटांग, कर्मापुर, लामिया बे, रामनगर, बटलर बे, नेताजी नगर, हरमिंदर बे जैसे बीचेज पर जाकर
सर्फिंग, सनबाथ के साथ साथ घूमना बेहद
अच्छा लगता है।
सेल्युलर जेल
अंडमान द्वीप समूह का सबसे मशहूर स्थान राजधानी पोर्ट
ब्लेयर स्थित सेल्युलर जेल हैए जिसे 1906 में बनाया गया था। यह जेल परिसर भारतीय स्वाधीनता के संघर्ष के दौर की याद दिलाती
है। कई स्वाधीनता संग्राम सेनानियों जैसे वीर सावरकर और बटुकेश्वर दत्त को
भी यहां रखा गया था। जेल परिसर में हर रोज शाम को लाइट एंड साउंड का एक शो होता है,
जिसमें इस स्थान की हिस्ट्री बताई जाती है।
वॉटर स्पोर्टस लवर्स के लिए
अंडमान आइलैंडस समूह समुद्री जीवन को देखने और रोमांचक
वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेने की विश रखने वाले पर्यटकों के लिए स्वर्ग है। पोर्ट ब्लेयर
से 54 किलोमीटर दूर स्थित हैवलॉक आईलैंड राधानगर बीच के लिए
मशहूर है। इसके नीले पानी में कई समुद्री जीव और शैवाल हैं। यहां कोई भी आसानी से वॉटर
स्पोर्ट्स, स्नॉर्कलिंग, डाइविंग, सी-वॉकिंग और स्कूबा डाइविंग कर सकता है। अब यहां
वंडूर बीच पर महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क बन चुका है। यहां पर डाइविंग एक्सपर्ट
की देखरेख में आप समुद्र के अंदर शैवाल देख सकते हैं। वाइपर और रॉस आइलैंडस भी समुद्री
किनारों, बैकवाटर्स और आदिवासियों की संस्कृति देखने के बेस्ट हैं।
क्या खरीदें
आप यहां से शंख, सीपियां और लकड़ी से बनी चीजें सोवेनियर
के तौर पर खरीद सकते हैं। यहां शैवाल और शंख, सीपियों को उठाना बैन है। इन्हें आप सिर्फ
सरकार द्वारा आथराइज्ड दुकानों से खरीदकर ही ला सकते हैं।
कब जाएं
अंडमान एंड निकोबार आइलैंड पर जाने के लिए पूरा साल
बेस्ट है क्योंकि यहां पर टेंपरेचर 22 डिग्री से लेकर 30 डिग्री तक रहता है और
बारिश के टाइम यहां काफी बारिश होती है लेकिन मानसून के टाइम यहां पर बीचेज की खूबसूरती
काफी बढ़ जाती है।
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट कर बता
भी सकते हैं, साथ ही टीम देखो दुनिया देखो उम्मीद करती है कि आपको हमारे इस पोस्टब
से अंडमान एंड निकोबार आइलैंड के बारे में काफी जानकारी मिली होगी तो देर किस बात की
जल्दी से वहां की टिकट बुक कीजिए और देखिए अंडमान एंड निकोबार आइलैंड की खूबसूरती।
पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ
--------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO--------------------------------------
No comments:
Post a Comment