Monday 10 November 2014

दिल्ली....दिल वालों की------DELHI------------DEKHO DUNIA DEKHO




 


अपने इस ब्लाॅग (BLOG) में हमने आपको घुमक्कड़ी से जुड़ी कुछ जानकारियां तो दी लेकिन अब नंबर आता है डोमेस्टिक टूरिज्म डेस्टिनेशंस (DOMESTIC TOURISM DESTINATION) की डिटेल (DETAILS) आपको देने का। इसके लिए हमने काफी सोचा कि किस शहर या किस स्पाॅट को सबसे पहले अपने ब्लाॅग (BLOG) में शामिल किया जाए तो शिमला (SHIMLA), मनाली (MANALI),  गुलमर्ग (GULMARG), कश्मीर(KASHMIR), अमृतसर (AMRITSAR) मुंबई (MUMBAI) गोवा (GOA) केरल (KERALA) सहित कई नाम सामने आए लेकिन फाइनल (FINAL) किया देश का दिल और मिनी इंडिया यानि कि दिल्ली DELHI) को। इसको दिल वालों की दिल्ली भी कहा जाता है।

NEW DELHI में पूरे इंडिया (INDIA) से आए लोग रहते हैं इसलिए हर उम्र, हर तरह के खाने से लेकर मंदिर, मस्जिद, गुरूद्ारे, चर्च सब हैं यहां। इसके अलावा हर बजट के ट्रैवलर्स (TRAVELERS) के लिए बजट होटल (BUDGET HOTELS) से लेकर 5 स्टार होटल्स (5 STAR HOTELS) की पूरी लिस्ट (LIST) है। घूमने के लिए डीटीसी (DTC) की लो.फ्लोर बस (LOW FLOOR BUSES), आॅटो (AUTO), टैक्सी (TAXI), इंटरनेशनल लेवल की मेट्रो (DELHI METRO) तक यहां है। दुनिया भर के मेट्रो शहरों की तरह ही यहां पर वल्र्ड क्लाॅस एयरपोर्ट (WORLD CLASS AIRPORT) है तो रेलवे स्टेशन (RAILWAY STATION) पर भी काफी भीड़भाड़ रहती है।

पुरानी दिल्ली (OLD DELHI) में चांदनी चैक (CHANDNI CHOWK) की भीड़ वाली और संकरी गलियां हो या फिर बढ़े और खुले पार्क सभी के लिए कुछ ना कुछ है यहां।


दिल्ली आने के बाद आप ऐतिहासिक चीजें देखना चाहते हैं तो आप लाल किला (RED FORT), कुतुब मीनार (QUTUB MINAR), हुमायुं का मकबरा, जामा मस्जिद (JAMA MASJID), पुराना किला (OLD FORT), राष्ट्रपति भवन (PRESIDENT HOUSE), संसद भवन (PARLIAMENT OF INDIA), राजपथ (RAJ PATH), इंडिया गेट (INDIA GATE), जंतर-मंतर (JANTAR MANTAR) देख सकते हैं। प्रगति मैदान (PRAGATI MAIDAN) के पास भैरों बाबा का मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, सीपी यानि कि क्नाॅट प्लेस (CONNAUGHT PLACE) के पास हनुमान मंदिर, झंडेवालान मंदिर, कालका जी में कालका मंदिर, साउथ दिल्ली में छतरपुर मंदिर, वसंत विहार में हनुमान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, इस्काॅन मंदिर, लोटस टेंपल, बंगला साहिब गुरूदारा, रकाब गंज गुरूदारा, सीसगंज गुरूदारा, मजनूं का टीला गुरूदारा, सीपी के पास चर्च, नाॅर्थ दिल्ली में यहां का सबसे पुराना चर्च सेंट जेम्स चर्च जो कि सिर्फ रविवार को ही खुलता है। इनके अलावा दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह, और जामा मस्जिद देखने जा सकते हैं।

अगर आप खाने के भी बड़े शौकीन हैं तो दिल्ली आपको खुश कर देगी। इंटरनेशनल कुजीन के लिए रेस्टोरेंट और मैकडी (MC DONALDS), डाॅमिनोज (DOMINOZ), पिज्जा हट (PIZZA HUT), सब-वे (SUBWAY) जैसी फाॅस्ट फूड चेन्स (FAST FOOD CHAINS) भी तो यहां पर हैं इसके अलावा अगर आप नाॅर्थ इंडियन (NORTH INDIAN), साउथ इंडियन फूड (SOUTH INDIAN FOOD) के अलावा बंगाली खाने के भी मुरीद हैं तो आप साउथ दिल्ली में सीआर पार्क (C R PARK) की मार्केट में जाकर बंगाली खाने का पूरा मजा ले सकते हैं। नाॅन वेज खाने के लिए आप पुरानी दिल्ली में करीम (KARIM) के यहां पर जाकर नाॅन वेज का मजा ले सकते हैं तो आपको दिल्ली में क्नाॅट प्लेस के केजी मार्ग यानि कि कस्तूरबा गांधी मार्ग पर रिवाल्विंग रेस्टोरेंट परिक्रमा में जाकर खाने को इंजाय (ENJOY) कर सकते हैं यहां पर खाने के साथ साथ घूमते हुए आप दिल्ली के दिल क्नाॅट प्लेस का नजारा भी देख सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली में पराठंे खाने के लिए चांदनी चैक में परांठों के लिए वल्र्ड फेमस परांठे वाली गली जा सकते हैं जहां आपको इतनी ज्यादा वैराइटी में परांठे मिलेंगे जिनके बारे में शायद आपने सुना ही नहीं होगा।

शाॅपिंग लवर्स (SHOPPING LOVERS) के लिए भी दिल्ली में बहुत कुछ है। नामी गिरामी बैंडस हो या डिजाइनर्स कलेक्शन हो या फिर बजट शाॅपिंग यहां सभी के लिए बहुत कुछ है। चंादनी चैक जो कि दिल्ली के सबसे पुराना बाजार है ये करीब 300 साल पुराना है यहां आप शाॅपिंग कर सकते हैं। क्नाॅट प्लेस में इनर सर्किल और पालिका बाजार भी काफी फेमस हैं। इनके अलावा आप सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, करोल बाग, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश की एम ब्लाॅक मार्किट में आपको सभी पापुलर ब्रांडस के शोरूम मिल जाएंगे साथ ही रोड साइड शाॅप्स पर आप जमकर बार्गेन कर अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं। अगर आप हैंडी क्राफ्ट आइटम्स में दिलचस्पी रखते हैं तो आप हौज खास विलेज, आईएनए और प्रीतमपुरा के दिल्ली हाॅट जाकर ऐसी आइटम्स देख सकते हैं।  इनके अलावा डिजाइनर कलेक्शन के लिए आप साउथ दिल्ली में एमजी रोड यानि कि महरौली गुड़गांव रोड पर काफी सारे शोरूम है जिनसे डिजाइनर कपड़े, इंटीरियर डेकोरेशन आइटम्स खरीद सकते हैं।

ये तो हुई शाॅपिंग, फूड, और मंदिर, मस्जिद, गुरूदारे और चर्च की बातें। आपका इंटरेस्ट अगर दिल्ली का इतिहास जानने में भी है और दिल्ली आकर अगर आप ऐसा चांस मिस नहीं करना चाहते तो आप मुगलकालीन इतिहास जानने के लिए लाल किला जा सकते हैं जहां कैलीग्राफी जैसी ललित कला को दिखाने वाली पांडुलिपियां रखी गई हैं। पानीपत की लड़ाई से जुड़ी चीजों के अलावा यहां पर उस जमाने में पहने जाने वाले कपड़े, सेकेंड वल्र्ड वाॅर में अंग्रेजों ने जो हथियार इस्तेमाल किये थे वो भी आपको यहीं देखने को मिल जाएंगे। दिल्ली कैंट में आपको भारतीय वायु सेना के इतिहास को देखने के लिए वायु सेना संग्रहालय जाना होगा जहां हवाई जहाजों और वायु सेना के हथियारों को सहेज कर रखा गया है। इसके अलावा आप नेशनल म्यूजियम, रेल म्यूजियम भी देखने जा सकते हैं।

दिल्ली देखने के लिए बेस्ट टाइम वैसे तो पूरा साल ही है और यहां की सर्दी भी वल्र्ड फेमस है लेकिन अगर आप ज्यादा गर्मी, और सर्दी में नहीं जाना चाहते तो आप अक्टूबर, नवंबर, फरवरी और मार्च में आ सकते हैं तब आपको मौसम बेहद सुहावना मिलेगा।

पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ

--------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO------------------------------------------

Thursday 6 November 2014

इंडियंस के लिए वीजा फ्री, ई-वीजा और वीजा आॅन अराइवल की सुविधा -- list of countries on visa free, e-visa, arrival visa for indian passport holder-------------dekho dunia dekho

फाॅरन ट्रिप (FOREIGN TRIP) अब किसी के लिए बहुत बड़ी बात नहीं रह गई हैं। इंडिया (INDIA) में भी लोग हनीमून (HONEY MOON) के लिए, भीड़ भाड़ से फ्री होने के लिए, नए कल्चर (NEW CULTURE) देखने और नए देश घूमने के लिए भी फाॅरन ट्रिप्स (FOREIGN TRIPS) पर काफी जाने लगे हैं। इसे देखते हुए दुनिया के कई देशों ने भारतीयों के लिए वीजा आॅन अराइवल (VISA ON ARRIVAL) की सुविधा (FACILITY) दी है तो कई देशों में इंडियन सिटीजंस (INDIAN CITIZENS) को वीजा लेने की जरूरत ही नहीं (VISA FREE COUNTRIES) है या फिर कुछ देशों में ई-वीजा (E-VISA) दिया जाता है। ऐसा करने से ये देश काफी संख्या में इंडियंस को रिझाने में सफल भी हो रहे हैं और टूरिज्म (TOURISM) को बढ़ावा भी मिल रहा है। देखो दुनिया देखो (DEKHO DUNIA DEKHO) के इस ब्लाॅगV(BLOG) में हम आपको बता रहे हैं कि इंडियंस दुनिया के किन देशों में आप वीजा फ्री (VISA FREE), ई-वीजा (E-VISA) या वीजा आॅन अराइवल (VISA ON ARRIVAL) की सुविधा (FACILITY) पा सकते हैं।

भारत का पड़ोसी देश भूटान (Bhutan), नेपाल (Nepal) हो या फिर ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड ( British Virgin Islands), कुक आइसलैंड (Cook Islands), डोमिनिका (Dominica), इक्वाडोर (Ecuador), अल-सल्वाडोर (El Salvador), फिजी (Fiji), हांगकांग (Hong Kong), ग्रेनाडा (Grenada), हैती (Haiti), जमैका (Jamaica), किश आइसलैंड (Kish Island), मकाउ (Macau), माॅरिशस (Mauritius), माइक्रोनेशिया (Micronesia), ट्रिनीडाड और टोबेगो (Trinidad and Tobago), मोंटसेरेट (Montserrat), टर्किश रिपब्लिक आॅफ नार्दन साइप्रस (Turkish Republic of Northern Cyprus), रियूनियन (Réunion), फिलीस्तीन (Palestine), पिटकेयर्न आइसलैंड (Pitcairn Islands), सहित ऐसे कई देश हैं जहां इंडियन सिटीजंस को घूमने के लिए वीजा फ्री एंट्री मिलती है।

वहीं, थाइलैंड (Thailand), इंडोनेशिया (Indonesia), केन्या (Kenya), माॅलदीव (Maldives), जाॅर्डन (Jordan), तंजानिया (Tanzania), बोलिविया (Bolivia), कंबोडिया (Cambodia), इथोपिया (Ethiopia), गुयाना (Guyana), लाओस (Laos), मेडागास्कर (Madagascar), मोजाम्बीक (Mozambique), सेंट लूशिया (Saint Lucia), यूगांडा (Uganda), टोगो (Togo), सोमालिया (Somalia), पलाउ (Palau), केप वर्डे (Cape Verde), ग्यूनिया-बिसाउ (Guinea-Bissau), समोआ (Samoa), सेशेल्स (Seychelles), बुरुंडी (Burundi), कोमोरोस (Comoros), टिमोर लेस्ट (Timor-Leste), टुवालू (Tuvalu),  जैसे कई देश इंडियन पासपोर्ट होल्डर्स को वीजा आॅन अराइवल की सुविधा देते हैं।

बहरीन (Bahrain), म्यांमार (Myanmar), सेनेगल (Senegal), श्री लंका ( Sri Lanka)  और जिम्बावे (Zimbabwe) में भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स को ई-वीजा मिलता है।

जिन देशों में इंडियन पासपोर्ट होल्डर्स के लिए वीजा आॅन अराइवल की सुविधा है वहां जाने पर वीजा लेने के लिए कुछ देशों में फीस देनी पड़ती है तो कुछ देशों में वीजा फ्री मिलता है।


पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ
------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO-------------------------------------------

Tuesday 4 November 2014

ट्रिप प्लाॅन करने के साथ सेविंग भी करें।------------- DEKHO DUNIA DEKHO


पिछले ब्लाॅग (LAST BLOG) में हमने ये बताया था कि किन बातों पर घूमने जाने से पहले ध्यान रखना चाहिए। देखो दुनिया देखो (DEKHO DUNIA DEKHO) के इस ब्लाॅग (BLOG) में हम आपको ब्लाॅग में हम आपको कम खर्च में घूमने के लिए कुछ टिप्स (TIPS) दे रहे हैं।

महंगाई के जमाने में घूमना और खुद को रिलेक्स (RELAX) करवाना भी महंगा होता जा रहा है। लेकिन अगर आप कुछ बातों पर फोकस करें तो वही ट्रिप (TRIP) कम खर्च में लगाया जा सकता है।

टूरिस्ट सीजन (TOURIST DESTINATION) में देश-विदेश में कहीं भी जाना बेहद महंगा हो जाता है। एयरफेयर (AIR FARE), होटल्स (HOTELS), रेस्टाॅरेंटस (REST O RENT), शाॅपिंग (SHOPPING) सब कुछ महंगा होता है।  लेकिन अगर आप आॅफ सीजन (OFF SEASON) में कहीं घूमने का प्लाॅन (PLAN) बनाते हैं तो एयरफेयर (AIR FARE) से लेकर शाॅपिंग (SHOPPING) तक सब कुछ कम खर्च में ही हो जाता है और फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन (FAMOUS TOURIST DESTINATION) पर भीड़-भाड़ भी नहीं मिलती।

टिकट एडवांस में बुक करवाएं।
कहीं भी आने-जाने के लिए सबसे बेस्ट (BEST) एयर ट्रैवल (AIR TRAVEL) है क्योंकि ये टाइम सेव (TIME SAVE) करता है। लेकिन ये बेहद महंगा भी हो जाता है। अगर आप कम से कम एक महीना पहले अपना ट्रिप प्लाॅन (TRIP PLAN) करते हैं और टिकट तभी बुक करवा लेते हैं तो लाॅस्ट टाइम टिकट बुक करने के मुकाबले आप सेविंग्स (SAVINGS) की शुरूआत कर सकते हैं।

होटल्स में बुकिंग पहले करवाएं।
फ्लाइट के बाद आप होटल की बुकिंग (HOTEL BOOKING) भी पहले करवाएं तो अपने बजट में नार्मल होटल (NORMAL HOTEL) की जगह लग्जरी होटल्स (LUXURY HOTEL) में रूम बुक करवाकर अपने साथियों या वाइफ को इम्प्रैस (IMPRESS) कर सकते हैं।

खाने में लागत कम करें।
आजकल मोस्टली (MOSTLY) होटल्स अपने गेस्टस (GUESTS) को रूम के साथ साथ ब्रेकफाॅस्ट (BREAKFAST), लंच (LUNCH) और डिनर(DINNER) के आफॅर्स (OFFERS) भी देते हैं। बाहर खाने के मुकाबले ये सस्ता भी होता है और बेस्ट भी। बेस्ट इसलिए क्योंकि जिस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर आप जा रहे हैं और जिस होटल में आप स्टे(STAY) करने वाले हैं कई बार वो सिटी(CITY) से बाहर होते हैं। ऐसे में अगर आप मील(MEAL) के लिए होटल में बुकिंग करवा चुके हैं तो आपको कोई टेंशन(TENSION) नहीं होगी।

पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ


------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO-------------------------------------------

घूमने जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान ——– DEKHO DUNIA DEKHO



भाग दौड़ भरी जिदंगी में अगर आप टेंशन (TENSION) से निजात पाना चाहते हैं तो घूमना सबसे बढि़या आॅप्शन (OPTION) होता है। हर कोई ये भी चाहता है कि जब वो घूमने जाए तो वहां उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो जिससे उसका मूड अपसेट (MOOD UPSET) हो। तो मैं इस पोस्ट (POST) में आपके लिए कुछ ऐसी जानकारियां लाया हूं जिनको फाॅलो (FOLLOW) करके आप अपने ट्रिप (TRIP) को बिना टेंशन और फुल मस्ती के साथ इंजाय (ENJOY) कर सकते हैं।
सबसे पहले बात आती है कि आप अपने काम (OFFICE OR BUSINESS) से कितने दिन के लिए छुट्टी ले रहे हैं। इसके बाद बजट और फिर नंबर आता है कि आप कहां जाना चाहते हैं।
एक बार ये सब फाइनल (FINAL) हो जाए तो फिर जिस डेस्टिनेशन (DESTINATION) पर आप जा रहे हैं वहां के मौसम (WEATHER), कल्चर (CULTURE), खान-पान जैसी जानकारियां जो वैसे तो नाॅर्मल (NORMAL) लगती है लेकिन होती काफी जरूरी है वो आप लेना ना भूलें। इसके लिए वैसे तो सभी को थोड़ी- थोड़ी जानकारी होती ही है लेकिन पूरी जानकारी आपको यहां हमारे ब्लाॅग  देखो दुनिया देखो (BLOG DEKHO DUNIA DEKHO) पर मिल जाएगी क्योंकि हम तो यहीं चाहते हैं कि कोई भी घूमने के लिए जाए तो कोई परेशानी ना हो।
अब नंबर आता है कि आप जिस डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं वहां आप बस (BUS), ट्रेन (TRAIN) या फिर प्लेन (FLIGHT) से जा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास कन्फर्म टिकट (CONFIRM TICKET) हो। और वहां पर आपके पास कन्फर्म होटल बुकिंग (CONFIRM HOTEL BOOKING) भी बेहद जरूरी है। जिस होटल (HOTEL) में आप रूकने वाले हों वहां का नंबर (CONTACT NUMBER) और एड्रैस (ADDRESS) आप अपने फोन, डायरी में लिख सकते है ताकि बार बार आपको रिजर्वेशन के डाॅक्यूमेंट ना निकालने पडे़।
अपने जरूरी डाॅक्यूमेंटस जैसे कि पासपोर्ट (PASSPORT), वीजा (VISA), होटल बुकिंग की स्लिप की फोटोकाॅपी कर आप अपने बैग में भी रखना चाहिए ताकि अगर आपके डाॅक्यूमेंट खो जाएं तो आपको फोटोकाॅपी (PHOTOCOPY) से मदद मिल सके। इसके साथ ही अगर आपको किसी तरह की कोई बीमारी है या फिर बस, ट्रेन या प्लेन में आपको सफर करने पर कोई परेशानी होती है तो उसके लिए दवाई भी रखना ना भूलें।
आजकल के्रडिट काॅर्ड (CREDIT CARD) और डैबिट काॅर्ड (DEBIT CARD) इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) होते हैं तो ज्यादा कैश कैरी करने की जरूरत नहीं होती आपकी जरूरत की हर चीज के लिए कार्ड स्वाइप करवाया जा सकता है। ज्यादा कैश लेकर चलने से खोने पर आपको परेशानी भी हो सकती है और ट्रिप का मजा भी किरकिरा हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अपनी सभी बुकिंग पहले ही करवा लें और बाद में कैश कम से कम लेकर जाएं। घर से निकलने से पहले अपने बैग को चैक कर लें ताकि कोई सामान छूट ना जाए।
इस तरह कुछ स्टैप्स को फाॅलो करके आप बिना किसी टेंशन दुनिया में कहीं भी घूम सकते हैं।

पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ

देखो दुनिया देखो (DEKHO DUNIA DEKHO)

Monday 3 November 2014

startup massage for my new blog. SAMEER GOEL

मेरे नए दोस्तों आपके लिए मैं एक नया ट्रैवल ब्लाॅग (TRAVEL BLOG) लाया हूं। इस उम्मीद के साथ कि अपनी भागदौड़ भरी इस जिंदगी में आप भी फ्रैश (FRESH) होना पंसद करते हैं। जिंदगी को तरोताजा करने के लिए सभी को घूमना (TRAVELING) पसंद होता है। नई जगह, नए देश, नए लोगों से मिलना, नए माहौल में जीना सभी को अच्छा लगता है पर कोई सब जानकर, समझकर भी टाइम नहीं निकाल पाता तो किसी को ये पता नहीं होता कि कहां जाएं, कैसे जाएं और कब जाएं।
अपने इस ब्लाॅग के माध्यम से मैं आप सभी को देश और दुनिया की सैर करवाने की कोशिश करूंगा। आपको अपने देश के बेहतरीन टूरिस्ट स्पाटस(world famous tourist spots) के साथ साथ विदेश में किस बजट में कहां और कब घूमा जा सकता है ये भी मेरे इस ब्लाॅग में शामिल रहेगा।
अगर मैं शाॅर्टकट (shortcut) में कहूं तो आपके लिए घूमने की जगह से लेकर वहां की छोटी से छोटी चीज जो बेहद यूजफुल(useful) होती है इस ब्लाॅग में आपके लिए देने की कोशिश करूंगा और उम्मीद करूंगा कि आपको मेरा ये ब्लाॅग पसंद आए और आपकी तरफ से लगातार सुझाव आते रहें ताकि मैं अपने ब्लाॅग में सुधार करता रहूं।
ये ट्रैवल ब्लाॅग फिलहाल हिंगलिश (hinglish) में आएगा क्योंकि आजकल हम ना तो ज्यादा हिंदी (hindi) ठीक से समझ पाते हैं और ना ही इंग्लिश (English)। दुनिया में अगर इंग्लिश बोलने वाले बहुत ज्यादा हैं तो हिंदी बोलने वाले भी कम नहीं हैं और वैसे भी अब तो फाॅरनर्स (foreigners ) भी काफी फर्राटे से हिंदी बोल लेते हैं तो हमको क्यों हिंदी में काम करने में दिक्कत होती है।
आपका अपना
समीर गोयल।
(SAMEER GOEL)

पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ