न्यूजीलैंड (
New Zealand), अपने नाम के जैसे एकदम नया, बिल्कुल अनछुआ। धरती पर जन्नत (heaven) में होने का अहसास मिलता है इस देश (country) में। न्यूजीलैंड (
New Zealand) को दुनिया में सबसे नया देश कहा जाता है। साउथ वेस्ट पेसिफिक ओशन (southwestern
Pacific Ocean) में दो मेजर आइलैंडस (
North Island &
South Island) को न्यूजीलैंड (
New Zealand) कहा जाता है। इस देश का सबसे बड़ा शहर आकलैंड (
Auckland) है और इसकी कैपिटल वेलिंग्टन (
Wellington) है।
न्यूजीलैंड (
New Zealand) की नेशनल एयरलाइन एयर न्यूजीलैंड (
Air New Zealand) है और आस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर, होनोलूलू, चाइना, जापान, लास एंजलिस, सेन फ्रांसिस्को, तहिती, वैंकुवर, लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, दुबई, क्वाललंपुर जैसी सिटीज से न्यूजीलैंड के आकलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (
Auckland International Airport) पर फ्लाइटस (flights) आती हैं। न्यूजीलैंड (
New Zealand) की करेंसी (currency) न्यूजीलैंड डालर (
New Zealand dollar (
NZD) है।
माओरी सभ्यता (
Māori culture) का घर (home) न्यूजीलैंड (
New Zealand), न्यूजीलैंड आने पर आपको बिल्कुल अलग तरीके से वैलकम (welcome) होगा। आप चाहे नेचर लवर (nature lover) हो या फिर एडवेंचर गेम लवर (adventure game lover), इस मार्डन कंट्री (modern country) में आपको अपनी पसंद की वैकेशन (vacation) मनाने का आप्शन (option) जरूर मिलेगा। छोटे से देश में आपको रूकने के लिए हर तरह के बजट (budget) के 1500 के आसपास होटल्स (hotels) मिल जाएंगे। अक्टूबर से मार्च (October to march) तक जब पूरी दुनिया में विटर्स (winters) होती हैं तब न्यूजीलैंड (
New Zealand) में मौसम काफी सुहाना (awesome weather) होता है और अप्रैल से जुलाई (April to July) तक जब पूरी दुनिया में समर्स (summers) का टाइम (time) होता है तब यहां का टेंपरेचर (temperature) 0 डिग्री (0*C) के आसपास होता है।
आकलैंड (
Auckland)
सिटी आफ सेल्स (city of sail's)। न्यूजीलैंड (
New Zealand) के सबसे बड़े शहर (city) को इसी नाम से जाना जाता है। करीब 650 साल पहले जब माओरी कम्यूनिटी (
Māori culture) के लोग यहां पर आए तब वो यहां की ब्यूटी (beauty) से इतने ज्यादा प्रभावित हो गए कि उन्होंने यहीं पर रहने का फैसला किया और तब ये शहर बना। आकलैंड का हार्बर ब्रिज (
Harbour Bridge), स्काई टावर (
Sky Tower), वन ट्री हिल (
One Tree Hill), आकलैंड वार मैमोरियल म्यूजियम (
Auckland War Memorial Museum), बोटेनिक गार्डन (
Auckland Botanic Gardens), जू (
Auckland Zoo), सिविक थियेटर (
Auckland Civic Theatre), एल्बर्ट पार्क (
Albert Park), ट्रिनिटी कैथेड्रल, विक्टोरिया पार्क (
Victoria Park), टाउन हाल (
Auckland Town Hall), कार्नवाल पार्क, माउंट इडन (
Mount Eden), आब्र्जरवेटरी, सेंट पेट्रिक कैथेड्रल, आकलैंड डोमेन पार्क (
Auckland Domain), पार्नल विपेज और यहां की वल्र्ड फेमस यूनिवर्सिटी (
University of Auckland) जैसे स्पाटस यहां पर देखने लायक हैं।
वेलिंग्टन (
Wellington)
न्यूजीलैंड (
New Zealand) की कैपिटल (capital) और दूसरी सबसे बड़ी सिटी (second largest city) है वेलिंग्टन (
Wellington)। कैपिटल (capital) होने की वजह से ये यहां पर पूरे साल कोई ना कोई इवेंट (event) होता ही रहता है साथ ही ये यहां का पालिटिकल सेंटर (political centre) भी है। सभी सरकारी डिपार्टमेंटस (all government department) के हैडआफिस (head office) यहीं पर है। इसे कूलेस्ट लिटिल कैपिटल इन द वल्र्ड (coolest capital in the world) भी कहते हैं। यहां पर म्यूजियम आफ विलिंगटन सिटी एंड सी (
Museum of Wellington City & Sea), जू (
Wellington Zoo), जीलैंडिया (
Zealandia) और साउथवार्ड कार म्यूजियम (southward car museum) देखने लायक है। विलिंगटन केबल कार (
Wellington Cable Car) से शहर को देखना भी अलग एक्सपीरियंस (experience) है। इसके साथ ही यहां पर शापिंग (shopping) करना भी ना भूलें।
रोटोरूआ (
Rotorua)
न्यूजीलैंड (
New Zealand) की एक और अमेजिंग सिटी (amazing city of new Zealand)। ग्रीनरी (greenery), साफ (clean) और पीसफुल सिटी (peaceful city) है रोटोरूआ (
Rotorua)। नाम के जैसे यहां पर एक बहुत बड़ी लेक (
Lakes of Rotorua ) है जिसका नाम रोटोरूआ (
Rotorua) है। यहीं पर टूरिस्ट (tourist) के लिए जेट बोट राइड (jet boat ride) दी जाती है जो जेट प्लेन (jet plane) की स्पीड (speed) से चलती है इसकी राइड लेना थ्रिलिंग (thrilling ride) होता है और कमजोर दिल के लोग इस राइड को ना ही लें तो बेहतर हैं। 30 मिनट (minute) की इस राइड (ride) में बोट (boat) चलाने वाला काफी तेज स्पीड (high speed) में एकदम बोट को जब टर्न (turn) करवाता है तो वो एक्सपीरियंस (experience) बिल्कुल अलग होता है। इसके अलावा लेक टिकीटीपू (
Lake Tikitapu), रोटोरूओ म्यूजियम (
Rotorua Museum of Art and History), टारावेरा फाल्स (
Tarawera Falls), वाईमांगू वाल्कैनिक रिफ्ट वैली (
Waimangu Volcanic Valley), टमाकी माओरी विलेज (
Tamaki Maori Village) भी यहां पर देखने लायक हैं। राटोरूआ (
Rotorua) में फ्लोटप्लेन (
www.volcanicairsafaris.co.nz ) भी शहर (city) को एक्सप्लोर (explore) करने का मजेदार आप्शन (option) है। फ्लोटप्लेन पानी पर लैंड और टेक आफ होता है इसमें एक बार में 4 पैसेंजर (passenger) आते हैं और इसकी राइड के दौरान पायलट (pilot) पैसेंजर्स को हैडफोन (head phone) के जरिये शहर के बारे में बताते हैं।
क्वींसटाउन (
Queenstown)
साउथ न्यूजीलैंड की सिटी है क्वींसटाउन (
Queenstown)। ये जगह यूरोपियंस के आने से पहले माओरी नाम से जानी जाती थी। यहां पर नेचर (nature) के साथ साथ एडवेंचर लवर्स (
adventure tourism) आते हैं और स्कीइंग (
Skiing), स्नोबोर्डिंग (
snowboarding), जेट बोटिंग (
jet boating), वाइट रिवर राफ्टिंग (whitewater rafting), बंजी जंपिग (
bungy jumping), माउंटेन बाइकिंग (
mountain biking), स्केटबोर्डिंग (
skateboarding), पैराग्लाइडिंग (
paragliding), स्काई डाइविंग (
sky diving) जैसे एडवेंचर्स गेम फेमस हैं। क्वींसटाउन (
Queenstown) के पास दुनिया की कुछ अच्छी वाइंस (best wine in the world) बनाई जाती हैं। मार्च-अप्रैल (march-april) में बाइक फेस्टिवल (bike festival), जून (june) में विंटर फेस्टिवल (winter festival) और अक्टूबर (October) में जैज फेस्टिवल (jazz festival) सेलिब्रेट (celebrate) किया जाता है। इस सिटी (city) में टाइटैनिक (titanic) से भी पुराने भाप से चलने वाला पानी का जहाज (ship) जिसका नाम टी एस एस अर्नस्ला है उसकी राइड भी अपने आप में काफी मजेदार है। लेक वाकाटीपू (
Lake Wakatipu), मिलफर्ड साउंड (
Milford Sound), कारोनेट पीक, स्कीपर्स कैनियन, लेक वनाका यहां पर देखने लायक स्पाटस हैं। क्वींसटाउन में दुनिया की कुछ हिट मूवीज की शूटिंग भी हो चुकी है जिनमें बालीवुड की आई हेट लव स्टोरीज (
I Hate Luv Storys) भी शामिल है।
क्राइस्टचर्च (
Christchurch)
न्यूजीलैंड (
New Zealand) की तीसरी सबसे बड़ी सिटी है। इस शहर का नाम 27 मार्च 1848 में डिसाइड किया गया था। क्राइस्टचर्च (
Christchurch) दुनिया में सबसे ज्यादा साफ पानी सप्लाई करने वाली सिटीज ( highest-quality
water supplies in the world) में से एक है। यहां का पानी दुनिया में सबसे ज्यादा साफ और प्योर पानी होता है। इंटरनेशनल अंटार्कटिक सेंटर (
International Antarctic Centre), विलोबैंक वाइल्डलाइफ रिजर्व, एयरफोर्स म्यूजियम, कैंटरबरी म्यूजियम (
Canterbury Museum), बोटेनिक गार्डन (
Christchurch Botanic Gardens), केथेड्रल स्क्वायर (
Cathedral Square), आर्टस सेंटर (
Christchurch Art Gallery), क्राइस्टचर्च कैसिनो (
casino), विक्टोरिया टावर क्लाक, चर्च आफ सेंट मिशेल एंड आल एजेंलस क्राइस्टचर्च में देखने लायक जगह हैं। साथ ही यहां पर ट्राम (
Christchurch tramway system) में घूमना भी सबसे अलग है। समुद्र और पहाड़़ों से घिरे इस शहर को देखने के लिए हाट एयर बैलून भी बढि़या आप्शन है।
कुल मिलाकर अगर आप बीच (beach), पहाड़ (mountain's), स्नो (snow), जंगल (forest), मार्डन सिटी (modern cities), चर्च (church), एडवेंचर (adventure) और नेचर फैंडली (nature friendly) माहौल में अपनी वैकेशंस (vacations) बिताना चाहते हैं तो न्यूजीलैंड (
New Zealand) से बैटर आप्शन (better option) कोई और हो ही नहीं सकता इसीलिए टीम देखो दुनिया देखो इसे 100% PURE NEW ZEALAND (
Tourism New Zealand) कहती है
पढ़ने
के अलावा अगर आप चाहते हैं कि
ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्ट
डेस्टिनेशंस को देखें तो आप
हमारे यू-टयूब
चैनल को सब्सक्राइब कर सकते
हैं।
https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ
---------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO-----------------------------------------