Tuesday 27 January 2015

venice वेनिस





यूरोप में एक ऐसी जगह जहां की दुनिया बिल्कुल अलग है। जहां आकर ऐसा लगता है जैसे हम टाइम मशीन में बैठकर 200 से 300 साल या फिर इससे भी ज्यादा पीछे चले गए हों। हम बात कर रहे हैं इटली के एक ऐसे शहर की जो दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। जी हां हम यहां बात कर रहे हैं वेनिस की।

वेनिस आने के लिए मार्काे पोलो इंटरनेशनल एयरपोर्ट आना होगा जिसके बाद यहां से कार या बस से वेनिस कार पार्क तक आया जा सकता है जिसे पिआत्सा चैराहा भी कहते हैं। यूरोप में म्यूनिख से लेकर मास्को तक से ट्रेन यहां पर आती है। इटली के रोम और मिलानो से भी यहां का सफर कुछ ही घंटों का है।





होटल
वेनिस आकर यहां पर स्टे करना कोई मुश्किल काम नहीं है। हर बजट के ट्रेवलर को यहां पर अपने बजट और पसंद का होटल आसानी से मिल जाएगा। पलाजो सेंट एंग्लो, लियासिडी पैलेस, हिल्टन मोलिनो, उना होटल वेनेजिया, अ ला कोमेडिया जैसे होटल्स में रूकना काफी एक्साइटिंग होगा।

वेनिस दुनिया के पुराने शहरों में से एक है। 12वीं सदी में वेनिस में जहाज कांच और महंगे कपड़े तैयार किये जाते थे। लेकिन 16वीें सदी में जब समंदर के रास्ते जब बिजनेस के रास्ते बदल दिये गये तब से वेनिस पर थोड़ा फर्क पड़ा था। 1797 में नेपोलियन फस्र्ट ने वेनिस को जीता और आस्ट्रिया को दे दिया गया लेकिन 1866 में वेनिस को इटली में शामिल कर दिया गया।

वेनिस वो शहर है जो समंदर पर उसी शान के साथ बसा हुआ है जैसे वो कई सौ साल पहले रहता था। ये शहर जितना खूबसूरत है उतना ही फेमस यहां का खाना और यहां बनाया जाने वाला कांच और कपड़े का सामान है। यहां पर इमारतों को जमीन पर नहीं बल्कि समंदर में लकडि़यों के उपर बनाया गया है जो अपने आप में बेहद अनूठा है।



इस शहर की एक और सबसे बड़ी खासियत यहां पर टू व्हीलर, थ्रीव्हीलर या फोर व्हीलर्स का ना आना है क्योंकि वेनिस में सड़कें हैं ही नहीं। इस शहर में ट्रांसपोर्ट का साधन सिर्फ और सिर्फ गोंडोला है जो एक तरीके की नाव होती है। गोंडोला एक लंबी नोंक वाली नाव होती है जिसमें नाव चलाने वाला एक तरफ खड़ा होकर नाव चलाता है ये वेनिस की आइडेंटिटी है। अब गोंडोला के साथ साथ मार्डन तरीके की नावें भी चलती हैं जिसे वेपोरेत्ती कहा जाता है।


सेंटा मारिया चर्च
वेनिस में ज्यादातर लोग ईसाई कम्यूनिटी के हैं और चर्च जाते हैं। यहां पर फेमस चर्च सेंटा मारिया चर्च है जिसे मार्बल का चर्च भी कहते हैं। क्रिसमस के टाइम इस चर्च को सजाया जाता है और उस वक्त इस चर्च को देखने के लिए दूर दूर से टूरिस्ट यहां पर आते हैं। वेनिस के लोगों की शादियां भी यहां पर काफी अच्छे से सेलिब्रेट की जाती हैं।



कार्निवल आफ वेनिस
इटली ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में वेनिस कार्निवल बेहद फेमस है। वेनिस के सेंट मार्क स्कवायर पर हर साल 5 अक्टूबर से शुरू होकर ये कार्निवल क्रिसमस तक चलता है। इस कार्निवल में लोग अलग अलग तरीके के मास्क पहनते हैं और कई तरह के इवेंट किये जाते हैं जिनमें कई टूरिस्ट भी शामिल होते हैं। इस शहर में रैगाटा नाम का स्पोर्टस भी काफी फेमस हैं इसलिए हर साल यहां पर 120 रैगाटा को आयोजित किया जाता है जिसमें हजारों लोग पार्टिसिपेट करते हैं।


शापिंग
इस शहर में दुकानों की भी कोई कमी नहीं है। यहां पर कपड़े के साथ साथ कांच से बनी आइटम्स की भी काफी वैराइटी है। आप चाहें तो बुरानो आइसलैंड पर जाकर कपड़ों पर लेस और कढ़ाई का काम देख सकते हैं या फिर मुरानो आइसलैंड पर जाकर क्रिस्टल और कांच के बेहद शानदार सामान को बनते हुए देख सकते हैं साथ ही अगर कुछ पसंद आ जाए तो वहां से खरीदा भी जा सकता है।



खाना पीना
वेनिस के सेंट्रल में सेंट मार्क स्कवायर है जहां पर खाने पीने के लिए काफी दुकानें हैं। यहां पर चाय, काफी के साथ साथ आप जलाटो आइसक्रीम का मजा भी ले सकते हैं और साथ में अगर यहां का म्यूजिक भी सुनने को मिल जाए तो क्या बात।

यहां पर ग्रैंड कैनाल पर रीयाल्टो ब्रिज है जो यहां का फेमस पाइंट है जहां पर टूरिस्ट सबसे ज्यादा आना पसंद करते हैं। इन सबके अलावा यहां पर कई म्यूजियम और महल है जहां पर ग्लास पर आर्टवर्क और यहां के इतिहास को दिखाया जाता है और अगर वेनिस को जानना है तो यहां पर आना ना भूलें।









पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ

Tuesday 13 January 2015

new zealand tourism न्यूजीलैंड टूरिज्म


न्यूजीलैंड ( New Zealand), अपने नाम के जैसे एकदम नया, बिल्कुल अनछुआ। धरती पर जन्नत (heaven) में होने का अहसास मिलता है इस देश (country) में। न्यूजीलैंड ( New Zealand) को दुनिया में सबसे नया देश कहा जाता है। साउथ वेस्ट पेसिफिक ओशन (southwestern Pacific Ocean) में दो मेजर आइलैंडस ( North Island & South Island) को न्यूजीलैंड ( New Zealand) कहा जाता है। इस देश का सबसे बड़ा शहर आकलैंड (Auckland) है और इसकी कैपिटल वेलिंग्टन ( Wellington) है।
 


न्यूजीलैंड ( New Zealand) की नेशनल एयरलाइन एयर न्यूजीलैंड (Air New Zealand) है और आस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर, होनोलूलू, चाइना, जापान, लास एंजलिस, सेन फ्रांसिस्को, तहिती, वैंकुवर, लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, दुबई, क्वाललंपुर जैसी सिटीज से न्यूजीलैंड के आकलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Auckland International Airport) पर फ्लाइटस (flights) आती हैं। न्यूजीलैंड ( New Zealand) की करेंसी (currency) न्यूजीलैंड डालर ( New Zealand dollar (NZD) है।

माओरी सभ्यता ( Māori culture) का घर (home) न्यूजीलैंड ( New Zealand), न्यूजीलैंड आने पर आपको बिल्कुल अलग तरीके से वैलकम (welcome) होगा। आप चाहे नेचर लवर (nature lover) हो या फिर एडवेंचर गेम लवर (adventure game lover), इस मार्डन कंट्री (modern country) में आपको अपनी पसंद की वैकेशन (vacation) मनाने का आप्शन (option) जरूर मिलेगा। छोटे से देश में आपको रूकने के लिए हर तरह के बजट (budget) के 1500 के आसपास होटल्स (hotels) मिल जाएंगे। अक्टूबर से मार्च (October to march)  तक जब पूरी दुनिया में विटर्स (winters) होती हैं तब न्यूजीलैंड ( New Zealand) में मौसम काफी सुहाना (awesome weather) होता है और अप्रैल से जुलाई (April to July) तक जब पूरी दुनिया में समर्स (summers) का टाइम (time) होता है तब यहां का टेंपरेचर (temperature) 0 डिग्री (0*C) के आसपास होता है।

आकलैंड (Auckland)
सिटी आफ सेल्स (city of sail's)। न्यूजीलैंड ( New Zealand) के सबसे बड़े शहर (city) को इसी नाम से जाना जाता है। करीब 650 साल पहले जब माओरी कम्यूनिटी ( Māori culture) के लोग यहां पर आए तब वो यहां की ब्यूटी (beauty) से इतने ज्यादा प्रभावित हो गए कि उन्होंने यहीं पर रहने का फैसला किया और तब ये शहर बना। आकलैंड का हार्बर ब्रिज (Harbour Bridge), स्काई टावर (Sky Tower), वन ट्री हिल (One Tree Hill), आकलैंड वार मैमोरियल म्यूजियम (Auckland War Memorial Museum), बोटेनिक गार्डन ( Auckland Botanic Gardens), जू ( Auckland Zoo), सिविक थियेटर (Auckland Civic Theatre), एल्बर्ट पार्क ( Albert Park), ट्रिनिटी कैथेड्रल, विक्टोरिया पार्क ( Victoria Park), टाउन हाल (Auckland Town Hall), कार्नवाल पार्क, माउंट इडन (Mount Eden), आब्र्जरवेटरी, सेंट पेट्रिक कैथेड्रल, आकलैंड डोमेन पार्क (Auckland Domain), पार्नल विपेज और यहां की वल्र्ड फेमस यूनिवर्सिटी ( University of Auckland) जैसे स्पाटस यहां पर देखने लायक हैं।



वेलिंग्टन ( Wellington)
न्यूजीलैंड ( New Zealand) की कैपिटल (capital) और दूसरी सबसे बड़ी सिटी (second largest city) है वेलिंग्टन ( Wellington)। कैपिटल (capital) होने की वजह से ये यहां पर पूरे साल कोई ना कोई इवेंट (event) होता ही रहता है साथ ही ये यहां का पालिटिकल सेंटर (political centre) भी है। सभी सरकारी डिपार्टमेंटस (all government department) के हैडआफिस (head office) यहीं पर है।  इसे कूलेस्ट लिटिल कैपिटल इन द वल्र्ड (coolest capital in the world) भी कहते हैं। यहां पर म्यूजियम आफ विलिंगटन सिटी एंड सी ( Museum of Wellington City & Sea), जू ( Wellington Zoo), जीलैंडिया ( Zealandia) और साउथवार्ड कार म्यूजियम (southward car museum) देखने लायक है। विलिंगटन केबल कार ( Wellington Cable Car) से शहर को देखना भी अलग एक्सपीरियंस (experience) है। इसके साथ ही यहां पर शापिंग (shopping) करना भी ना भूलें।




रोटोरूआ (Rotorua)
न्यूजीलैंड ( New Zealand) की एक और अमेजिंग सिटी (amazing city of new Zealand)। ग्रीनरी (greenery), साफ (clean) और पीसफुल सिटी (peaceful city) है रोटोरूआ (Rotorua)। नाम के जैसे यहां पर एक बहुत बड़ी लेक (Lakes of Rotorua ) है जिसका नाम रोटोरूआ (Rotorua) है। यहीं पर टूरिस्ट (tourist) के लिए जेट बोट राइड (jet boat ride) दी जाती है जो जेट प्लेन (jet plane) की स्पीड (speed) से चलती है इसकी राइड लेना थ्रिलिंग (thrilling ride) होता है और कमजोर दिल के लोग इस राइड को ना ही लें तो बेहतर हैं। 30 मिनट (minute) की इस राइड (ride) में बोट (boat) चलाने वाला काफी तेज स्पीड (high speed) में एकदम बोट को जब टर्न (turn) करवाता है तो वो एक्सपीरियंस (experience) बिल्कुल अलग होता है। इसके अलावा लेक टिकीटीपू ( Lake Tikitapu), रोटोरूओ म्यूजियम (Rotorua Museum of Art and History), टारावेरा फाल्स (Tarawera Falls), वाईमांगू वाल्कैनिक रिफ्ट वैली (Waimangu Volcanic Valley), टमाकी माओरी विलेज (Tamaki Maori Village) भी यहां पर देखने लायक हैं। राटोरूआ (Rotorua) में फ्लोटप्लेन ( www.volcanicairsafaris.co.nz ) भी शहर (city) को एक्सप्लोर (explore) करने का मजेदार आप्शन (option) है। फ्लोटप्लेन पानी पर लैंड और टेक आफ होता है इसमें एक बार में 4 पैसेंजर (passenger)  आते हैं और इसकी राइड के दौरान पायलट (pilot) पैसेंजर्स को हैडफोन (head phone) के जरिये शहर के बारे में बताते हैं।




क्वींसटाउन (Queenstown)
साउथ न्यूजीलैंड की सिटी है क्वींसटाउन (Queenstown)। ये जगह यूरोपियंस के आने से पहले माओरी नाम से जानी जाती थी। यहां पर नेचर (nature) के साथ साथ एडवेंचर लवर्स ( adventure tourism) आते हैं और स्कीइंग (Skiing), स्नोबोर्डिंग (snowboarding), जेट बोटिंग (jet boating), वाइट रिवर राफ्टिंग (whitewater rafting), बंजी जंपिग ( bungy jumping), माउंटेन बाइकिंग ( mountain biking), स्केटबोर्डिंग (skateboarding), पैराग्लाइडिंग (paragliding), स्काई डाइविंग (sky diving) जैसे एडवेंचर्स गेम फेमस हैं। क्वींसटाउन (Queenstown) के पास दुनिया की कुछ अच्छी वाइंस (best wine in the world) बनाई जाती हैं। मार्च-अप्रैल (march-april) में बाइक फेस्टिवल (bike festival), जून (june) में विंटर फेस्टिवल (winter festival) और अक्टूबर (October)  में जैज फेस्टिवल (jazz festival) सेलिब्रेट (celebrate) किया जाता है। इस सिटी (city) में टाइटैनिक (titanic) से भी पुराने भाप से चलने वाला पानी का जहाज (ship) जिसका नाम टी एस एस अर्नस्ला है उसकी राइड भी अपने आप में काफी मजेदार है।  लेक वाकाटीपू (Lake Wakatipu), मिलफर्ड साउंड (Milford Sound), कारोनेट पीक, स्कीपर्स कैनियन, लेक वनाका यहां पर देखने लायक स्पाटस हैं। क्वींसटाउन में दुनिया की कुछ हिट मूवीज की शूटिंग भी हो चुकी है जिनमें बालीवुड की आई हेट लव स्टोरीज ( I Hate Luv Storys) भी शामिल है।




क्राइस्टचर्च (Christchurch)
न्यूजीलैंड ( New Zealand) की तीसरी सबसे बड़ी सिटी है। इस शहर का नाम 27 मार्च 1848 में डिसाइड किया गया था। क्राइस्टचर्च (Christchurch) दुनिया में सबसे ज्यादा साफ पानी सप्लाई करने वाली सिटीज ( highest-quality water supplies in the world) में से एक है। यहां का पानी दुनिया में सबसे ज्यादा साफ और प्योर पानी होता है। इंटरनेशनल अंटार्कटिक सेंटर ( International Antarctic Centre), विलोबैंक वाइल्डलाइफ रिजर्व, एयरफोर्स म्यूजियम, कैंटरबरी म्यूजियम ( Canterbury Museum), बोटेनिक गार्डन (Christchurch Botanic Gardens), केथेड्रल स्क्वायर ( Cathedral Square), आर्टस सेंटर ( Christchurch Art Gallery), क्राइस्टचर्च कैसिनो ( casino), विक्टोरिया टावर क्लाक, चर्च आफ सेंट मिशेल एंड आल एजेंलस क्राइस्टचर्च में देखने लायक जगह हैं। साथ ही यहां पर ट्राम (Christchurch tramway system) में घूमना भी सबसे अलग है। समुद्र और पहाड़़ों से घिरे इस शहर को देखने के लिए हाट एयर बैलून भी बढि़या आप्शन है।



कुल मिलाकर अगर आप बीच (beach), पहाड़ (mountain's), स्नो (snow), जंगल (forest), मार्डन सिटी (modern cities), चर्च (church), एडवेंचर (adventure) और नेचर फैंडली (nature friendly) माहौल में अपनी वैकेशंस (vacations) बिताना चाहते हैं तो न्यूजीलैंड ( New Zealand) से बैटर आप्शन (better option) कोई और हो ही नहीं सकता इसीलिए टीम देखो दुनिया देखो इसे 100% PURE NEW ZEALAND (Tourism New Zealand) कहती है









पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ

---------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO-----------------------------------------

Friday 9 January 2015

visit london विजिट लंदन






लंदन (London), ब्रिटेन की कैपिटल (capital of United Kingdom) और एक ऐसी वल्र्ड क्लास सिटी (world class city) जहां घूमना किसी सपने से कम नहीं होता। पूरी दुनिया से कोई बिजनेस (for business) के लिए, कोई जाब (for job) करने के लिए, कोई पढ़ने (for study) के लिए, कोई घूमने (for travelling) और कुछ लोग शापिंग (for shopping) करने के लिए लंदन आते हैं। यहां की करेंसी पाउंड (British pound) है।

लंदन जाने के लिए दुनिया की हर जगह से फ्लाइटस हैं। हीथ्रो (London Heathrow Airport), गेटविक ( Gatwick Airport) और स्टेनस्टेड (Stansted Airport)। ये तीनों लंदन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं और दुनिया के सबसे ज्यादा बिजी एयरपोर्टस ( busiest airport in the world) में से हैं।

ये तो बात हुई लंदन जाने की। अब लंदन आकर क्या क्या देखे इस पर भी बात हो ही जाएं।



बंकिघम पैलेस ( Buckingham Palace)
लंदन के वेस्टमिंस्टर ( City of Westminster) में है यहां की रायल फैमिली (royal family) का घर। रायल फैमिली के इस आफिशियल रेडिजेंस (official residence) को बंकिघम पैलेस ( Buckingham Palace) के नाम से जानते हैं। 1703 में बनाया गया ये पैलेस 1837 में क्वीन विक्टोरिया ( Queen Victoria) के टाइम में ब्रिटिश रायल फैमिली का आफिशियल हाउस बन गया। अब हर साल करीब 50 हजार गेस्ट का वैलकम करता है ये पैलेस। यहां के फोरकोर्ट को चेंजिंग आफ गार्ड ( Changing of the Guard) के लिए यूज किया जाता है जो समर्स (summers) में रोजाना (daily) और विंटर्स (winters) में हर दूसरे दिन (second day) होता है। ये यहां आने वाले टूरिस्ट (tourist) के लिए मेन अट्रेक्शनv(main attraction) होता है। पुरानी पंरपराओं को आज भी निभाता हुआ बंकिघम पैलेस रायल फैमिली के साथ साथ यहां पर आने वाले टूरिस्ट का भी फेवरेट है।

टावर आफ लंदन (Tower of London)
लंदन के सेंट्रल (central London) में टेम्स रिवर ( River Thames) के साथ बना हुआ है एक काफी बड़ा किला। इसे टावर आफ लंदन (Tower of London) के नाम से जाना जाता है। इस किले को 1078 में विलियम ( William the Conqueror) ने कराया था और इसको बनाने के लिए फ्रांस से पत्थर मंगवाए गए थे। बकिंघम पैलेस से पहले ये ब्रिटेन का रायल पैलेस था। 1536 में यहीं पर ब्रिटेन के हेनरी 8 ( Henry VIII)ने अपनी क्वीन ऐन बोलिन ( Anne Boleyn) का सर कटवा कर सजा दी थी। इस जगह पर अब रायल फैमिली तो नहीं रहती हैं लेकिन उनके जवाहरात यहीं पर रखे गए हैं ( Crown Jewels of the United Kingdom)। टेम्स रिवर में बोट में घूमते हुए भी इसका व्यू (view) बेहद शानदार लगता है। यहीं पर सेंट जान का चर्च (St John's Chapel) भी है और ज्वैल हाउस भी यहीं पास ही है जिसमें वल्र्ड फेमस कोहिनूर हीरे को भी रखा गया है। पूरे साल में फरवरी में ज्वैल हाउस को बंद रखा जाता है।

बिग बेन ( Big Ben)
टेम्स रिवर के किनारे पर वेस्टमिंस्टर ब्रिज और वेस्टमिंस्टर एबे जाते वक्त हर 15 मिनट में घंटे की आवाज सुनाई देती है जो बिग बेन ( Big Ben) से आती है। ये दुनिया की सबसे बड़ी चार घडि़यों वाला टावर है ( four-faced chiming clock in the world)। इस घड़ी और डायल को औगुस्तुस पुगिन (designed by Augustus Pugin) ने डिजाइन किया था और इसके डायल के चारों तरफ सोने का पानी चढ़ाया गया था (dials is gilded)। बिग बेन पर गिल्ट वर्डस (gilt words) में "DOMINE SALVAM FAC REGINAM NOSTRAM VICTORIAM PRIMAM" लिखा गया है जिसका मतलब है "हे प्रभु हमारी महारानी विक्टोरिया दी फस्र्ट को सेफ रखना"।


वेस्टमिंस्टर एबे ( Westminster Abbey)
इस गाथिक चर्च को हैनरी-3 ( Henry III) के दौर में बनाया गया था। और तब ये अब तक ब्रिटेन की रायल फैमिली के मेंबर्स की जिंदगी में होने वाली रस्मों का गवाह रहा है वेस्टमिंस्टर एबे। हाल ही में प्रिंस विलियम ( Prince William, Duke of Cambridge) और केट (Catherine Middleton) की शादी का गवाह भी वेस्टमिंस्टर एबे बन चुका है।


वैक्स म्यूजियम ( wax museum)
वैक्स म्यूजियम ( wax museum) यानि कि मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussaud)। यहां पर मोम (wax) से बनाई गई फेमस एक्टर्स (famous actors), साइंटिस्टस (scientist), पालिटिशिंस (politicians) की मूर्तियां लगाई गई हैं। इंडिया से भी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के अलावा अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) जैसी हस्तियों की वैक्स की मूर्ति लगाई गई है। दिखने में ये इतनी रियल लगती है कि मानो अभी बोल पढ़ेंगी। म्यूजियम में जाते समय आपकी एक फोटो क्लिक (photo click) की जाती है जो बाहर जाते वक्त आप खरीद भी सकते हैं। मैडम तुसाद या वैक्स म्यूजियम में इंग्लिश (English), फ्रैंच (french), जर्मन (German) , इटालियन (Italian) और हिंदी (Hindi) लैंग्वेज (language) में साइन बोर्डस (sign boards) लगाए गए हैं। इस म्यूजियम का नाम मैडम तुसाद के नाम पर ही रखा गया है जो वैक्स से पुतले बनाने में माहिर थी।



लंदन आई ( London Eye)
टेम्स रिवर पर ही एक और फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है लंदन आई ( London Eye)। ये एक काफी बड़ा झूला ( giant Ferris wheel) है जिसमें बैठकर टूरिस्ट पूरे लंदन को देख सकते हैं। साल 2000 में शुरू होने के बाद से अब तक भी यहां आने वाले टूरिस्ट लंदन आई का एक्सपीरियंस लेना नहीं भूलते।



टावर ब्रिज ( Tower Bridge)
यहां आने वाले लोग इसे गलती से लंदन ब्रिज भी कहते हैं लेकिन इसका नाम टावर ब्रिज ( Tower Bridge) है। इसे 1894 में बनाया गया था। ये लंदन में टेम्स रिवर ( River Thames) पर बना हुआ ब्रिज है जिसकी खासियत (specialty)  है कि जब भी टेम्स रिवर में कोई बड़ा जहाज आता है तो ये ब्रिज बंद हो जाता है और जहाज के जाने के बाद खोल दिया जाता है। पहले इस ब्रिज को पानी और भाप (stationary steam engines) से चलाया जाता था लेकिन अब ये बिजली से चलता है। ऐसे ही ब्रिज अमेरिका के सिएटल, फ्रांस, ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा, सेंट पीट्सबर्ग रशिया और आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में है।

टेम्स रिवर (River Thames)
लंदन की लाइफलाइन (life line) है टेम्स रिवर (River Thames)। इसे लंदन की गंगा (ganga) भी कहा जाता है। चैल्थनम में सेवन स्प्रिग्ंस ( Seven Springs) से निकलकर टेम्स रिवर आक्सफार्ड ( Oxford), मेडनहैड (Maidenhead), विंडसर (Windsor), ईटन ( Eton) और लंदन से होकर इंग्लिश चैनल ( English Channel) तक करीब 346 किलोमीटर तक जाती है। इंडिया की गंगा और यमुना जैसे ही टेम्स भी कभी काफी प्रदूषित (pollutes river) होती थी लेकिन साल 2000 में यहां पर टेम्स को साफ (clean) करने के लिए अभियान चलाया गया जिसके बाद टेम्स रिवर बिल्कुल साफ हो गई और अब यहां टूरिस्ट के साथ साथ सामान ढोने वाले जहाज भी चलते हैं।



शापिंग (shopping)
अपने इतिहास (history) के लिए लंदन (london) जितना फेमस (famous) है उतना ही फेमस शापिंग के लिए भी है। आक्सफोर्ड स्ट्रीट ( Oxford Street) हो, बांड स्ट्रीट (Bond Street) हो, रिजेंट स्ट्रीट (Regent Street) या फिर लंदन का कोई माल। यहां दुनिया भर से लोग शापिंग के लिए भी आते हैं। दुनिया में चलने वाला फैशन लंदन या पैरिस (london or paris) से ही शुरू होता है। इसलिए अगर आप अपनी पर्सनेलिटी (personality) को अपडेट (update) रखना चाहते हैं तो पैरिस के अलावा लंदन का रूख भी कर सकते हैं।




लंदन ट्रांसपोर्ट (london transport)
लंदन घूमने के लिए डबल डैकर बसें (double decor buses)  भी हैं और टैक्सी (taxi) भी। इसके अलावा यहां पर घूमने का एक और बढि़या आप्शन ट्यूब (best option tube) है। ट्यूब मतलब लंदन की मेट्रो (london metro)। ट्यूब की ट्रेन सुबह से ही शुरू हो जाती है और देर रात तक चलती है। यहां पर टैक्सी में बैठकर भी लंदन घूमा जा सकता है। टैक्सी ड्राइवर्स (cabbies) भी टूरिस्ट को लंदन के फेमस स्पाट (famous spot's) बता देते हैं और बिना किसी टेंशन घुमा भी देते हैं।







  
पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ

--------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO------------------------------------------