लंदन (London), ब्रिटेन की कैपिटल (capital of United Kingdom) और एक ऐसी वल्र्ड क्लास सिटी (world class city) जहां घूमना किसी सपने से कम नहीं होता। पूरी दुनिया से कोई बिजनेस (for business) के लिए, कोई जाब (for job) करने के लिए, कोई पढ़ने (for study) के लिए, कोई घूमने (for travelling) और कुछ लोग शापिंग (for shopping) करने के लिए लंदन आते हैं। यहां की करेंसी पाउंड (British pound) है।
लंदन जाने के लिए दुनिया की हर जगह से फ्लाइटस हैं। हीथ्रो (London Heathrow Airport), गेटविक ( Gatwick Airport) और स्टेनस्टेड (Stansted Airport)। ये तीनों लंदन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं और दुनिया के सबसे ज्यादा बिजी एयरपोर्टस ( busiest airport in the world) में से हैं।
ये तो बात हुई लंदन जाने की। अब लंदन आकर क्या क्या देखे इस पर भी बात हो ही जाएं।
बंकिघम पैलेस ( Buckingham Palace)
लंदन के वेस्टमिंस्टर ( City of Westminster) में है यहां की रायल फैमिली (royal family) का घर। रायल फैमिली के इस आफिशियल रेडिजेंस (official residence) को बंकिघम पैलेस ( Buckingham Palace) के नाम से जानते हैं। 1703 में बनाया गया ये पैलेस 1837 में क्वीन विक्टोरिया ( Queen Victoria) के टाइम में ब्रिटिश रायल फैमिली का आफिशियल हाउस बन गया। अब हर साल करीब 50 हजार गेस्ट का वैलकम करता है ये पैलेस। यहां के फोरकोर्ट को चेंजिंग आफ गार्ड ( Changing of the Guard) के लिए यूज किया जाता है जो समर्स (summers) में रोजाना (daily) और विंटर्स (winters) में हर दूसरे दिन (second day) होता है। ये यहां आने वाले टूरिस्ट (tourist) के लिए मेन अट्रेक्शनv(main attraction) होता है। पुरानी पंरपराओं को आज भी निभाता हुआ बंकिघम पैलेस रायल फैमिली के साथ साथ यहां पर आने वाले टूरिस्ट का भी फेवरेट है।
टावर आफ लंदन (Tower of London)
लंदन के सेंट्रल (central London) में टेम्स रिवर ( River Thames) के साथ बना हुआ है एक काफी बड़ा किला। इसे टावर आफ लंदन (Tower of London) के नाम से जाना जाता है। इस किले को 1078 में विलियम ( William the Conqueror) ने कराया था और इसको बनाने के लिए फ्रांस से पत्थर मंगवाए गए थे। बकिंघम पैलेस से पहले ये ब्रिटेन का रायल पैलेस था। 1536 में यहीं पर ब्रिटेन के हेनरी 8 ( Henry VIII)ने अपनी क्वीन ऐन बोलिन ( Anne Boleyn) का सर कटवा कर सजा दी थी। इस जगह पर अब रायल फैमिली तो नहीं रहती हैं लेकिन उनके जवाहरात यहीं पर रखे गए हैं ( Crown Jewels of the United Kingdom)। टेम्स रिवर में बोट में घूमते हुए भी इसका व्यू (view) बेहद शानदार लगता है। यहीं पर सेंट जान का चर्च (St John's Chapel) भी है और ज्वैल हाउस भी यहीं पास ही है जिसमें वल्र्ड फेमस कोहिनूर हीरे को भी रखा गया है। पूरे साल में फरवरी में ज्वैल हाउस को बंद रखा जाता है।
बिग बेन ( Big Ben)
टेम्स रिवर के किनारे पर वेस्टमिंस्टर ब्रिज और वेस्टमिंस्टर एबे जाते वक्त हर 15 मिनट में घंटे की आवाज सुनाई देती है जो बिग बेन ( Big Ben) से आती है। ये दुनिया की सबसे बड़ी चार घडि़यों वाला टावर है ( four-faced chiming clock in the world)। इस घड़ी और डायल को औगुस्तुस पुगिन (designed by Augustus Pugin) ने डिजाइन किया था और इसके डायल के चारों तरफ सोने का पानी चढ़ाया गया था (dials is gilded)। बिग बेन पर गिल्ट वर्डस (gilt words) में "DOMINE SALVAM FAC REGINAM NOSTRAM VICTORIAM PRIMAM" लिखा गया है जिसका मतलब है "हे प्रभु हमारी महारानी विक्टोरिया दी फस्र्ट को सेफ रखना"।
वेस्टमिंस्टर एबे ( Westminster Abbey)
इस गाथिक चर्च को हैनरी-3 ( Henry III) के दौर में बनाया गया था। और तब ये अब तक ब्रिटेन की रायल फैमिली के मेंबर्स की जिंदगी में होने वाली रस्मों का गवाह रहा है वेस्टमिंस्टर एबे। हाल ही में प्रिंस विलियम ( Prince William, Duke of Cambridge) और केट (Catherine Middleton) की शादी का गवाह भी वेस्टमिंस्टर एबे बन चुका है।
वैक्स म्यूजियम ( wax museum)
वैक्स म्यूजियम ( wax museum) यानि कि मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussaud)। यहां पर मोम (wax) से बनाई गई फेमस एक्टर्स (famous actors), साइंटिस्टस (scientist), पालिटिशिंस (politicians) की मूर्तियां लगाई गई हैं। इंडिया से भी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के अलावा अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) जैसी हस्तियों की वैक्स की मूर्ति लगाई गई है। दिखने में ये इतनी रियल लगती है कि मानो अभी बोल पढ़ेंगी। म्यूजियम में जाते समय आपकी एक फोटो क्लिक (photo click) की जाती है जो बाहर जाते वक्त आप खरीद भी सकते हैं। मैडम तुसाद या वैक्स म्यूजियम में इंग्लिश (English), फ्रैंच (french), जर्मन (German) , इटालियन (Italian) और हिंदी (Hindi) लैंग्वेज (language) में साइन बोर्डस (sign boards) लगाए गए हैं। इस म्यूजियम का नाम मैडम तुसाद के नाम पर ही रखा गया है जो वैक्स से पुतले बनाने में माहिर थी।
लंदन आई ( London Eye)
टेम्स रिवर पर ही एक और फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है लंदन आई ( London Eye)। ये एक काफी बड़ा झूला ( giant Ferris wheel) है जिसमें बैठकर टूरिस्ट पूरे लंदन को देख सकते हैं। साल 2000 में शुरू होने के बाद से अब तक भी यहां आने वाले टूरिस्ट लंदन आई का एक्सपीरियंस लेना नहीं भूलते।
टावर ब्रिज ( Tower Bridge)
यहां आने वाले लोग इसे गलती से लंदन ब्रिज भी कहते हैं लेकिन इसका नाम टावर ब्रिज ( Tower Bridge) है। इसे 1894 में बनाया गया था। ये लंदन में टेम्स रिवर ( River Thames) पर बना हुआ ब्रिज है जिसकी खासियत (specialty) है कि जब भी टेम्स रिवर में कोई बड़ा जहाज आता है तो ये ब्रिज बंद हो जाता है और जहाज के जाने के बाद खोल दिया जाता है। पहले इस ब्रिज को पानी और भाप (stationary steam engines) से चलाया जाता था लेकिन अब ये बिजली से चलता है। ऐसे ही ब्रिज अमेरिका के सिएटल, फ्रांस, ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा, सेंट पीट्सबर्ग रशिया और आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में है।
टेम्स रिवर (River Thames)
लंदन की लाइफलाइन (life line) है टेम्स रिवर (River Thames)। इसे लंदन की गंगा (ganga) भी कहा जाता है। चैल्थनम में सेवन स्प्रिग्ंस ( Seven Springs) से निकलकर टेम्स रिवर आक्सफार्ड ( Oxford), मेडनहैड (Maidenhead), विंडसर (Windsor), ईटन ( Eton) और लंदन से होकर इंग्लिश चैनल ( English Channel) तक करीब 346 किलोमीटर तक जाती है। इंडिया की गंगा और यमुना जैसे ही टेम्स भी कभी काफी प्रदूषित (pollutes river) होती थी लेकिन साल 2000 में यहां पर टेम्स को साफ (clean) करने के लिए अभियान चलाया गया जिसके बाद टेम्स रिवर बिल्कुल साफ हो गई और अब यहां टूरिस्ट के साथ साथ सामान ढोने वाले जहाज भी चलते हैं।
शापिंग (shopping)
अपने इतिहास (history) के लिए लंदन (london) जितना फेमस (famous) है उतना ही फेमस शापिंग के लिए भी है। आक्सफोर्ड स्ट्रीट ( Oxford Street) हो, बांड स्ट्रीट (Bond Street) हो, रिजेंट स्ट्रीट (Regent Street) या फिर लंदन का कोई माल। यहां दुनिया भर से लोग शापिंग के लिए भी आते हैं। दुनिया में चलने वाला फैशन लंदन या पैरिस (london or paris) से ही शुरू होता है। इसलिए अगर आप अपनी पर्सनेलिटी (personality) को अपडेट (update) रखना चाहते हैं तो पैरिस के अलावा लंदन का रूख भी कर सकते हैं।
लंदन ट्रांसपोर्ट (london transport)
लंदन घूमने के लिए डबल डैकर बसें (double decor buses) भी हैं और टैक्सी (taxi) भी। इसके अलावा यहां पर घूमने का एक और बढि़या आप्शन ट्यूब (best option tube) है। ट्यूब मतलब लंदन की मेट्रो (london metro)। ट्यूब की ट्रेन सुबह से ही शुरू हो जाती है और देर रात तक चलती है। यहां पर टैक्सी में बैठकर भी लंदन घूमा जा सकता है। टैक्सी ड्राइवर्स (cabbies) भी टूरिस्ट को लंदन के फेमस स्पाट (famous spot's) बता देते हैं और बिना किसी टेंशन घुमा भी देते हैं।
पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ
--------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO------------------------------------------
No comments:
Post a Comment