Friday 2 January 2015

विजिट सिंगापुर visit singapore






साउथ ईस्ट एशिया ( Southeast Asia) का एक और बेहद सुंदर (beautiful) और छोटा देश (small country) है सिंगापुर ( Singapore)। ये जितना छोटा है उतना ही ज्यादा टूरिज्ट को अट्रेक्ट करता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिंगापुर का इकलौता एयरपोर्ट चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Singapore Changi Airport) है जहां से 60 देशों (countries) के 300 से ज्यादा शहरों (cities) में 100 एयरलाइंस (airlines) करीब 6500 वीकली फ्लाइटस (weekly flights) आपरेट (operate) करती हैं और करीब 6 एयरलाइंस का ये होम बेस (home base) है। ये एयरपोर्ट साल 1981 से अब तक करीब 470 अवार्ड (award) भी जीत चुका है। अब शुरूआत ही इतनी शानदार है तो पूरी कंट्री (country) कितनी मजेदार होगी। आईये देखो दुनिया देखो (dekhoduniadekho) की टीम (team) आपको ले चलती हैं सिंगापुर की सैर पर।


मलेशिया और इंडोनेशिया (malaysia and Indonesia) के बीच है सिंगापुर। इसे सिंहों का शहर (country of lion's) भी कहा जाता है। यहां का फेमस लैंडमार्क (famous landmark) शेर (lion) ही है जिसे मर्लिओन कहते हैं। चाइनीज (Chinese) और इंग्लिश (English) यहां पर सबसे ज्यादा बोलने वाली लैंग्वेज (language) है। यहां पर चाइनीज, मलय (Malay) और इंडियंस (Indians) लोग रहते हैं। 1965 में मलेशिया से अलग हुआ सिंगापुर अब एक डेवलप कंट्री (develop country) के साथ साथ वल्र्ड टूरिस्ट मैप (world tourist map) पर अपनी अलग पहचान (identity) बना चुका है। लेकिन आज भी यहां पर पानी मलेशिया से और खाने पीने की चीजें आस्ट्रेलिया (Australia), न्यूजीलैंड (New Zealand), थाईलैंड (Thailand), इंडोनेशिया (Indonesia) से आती हैं। सिंगापुर की करेंसी (currency) सिंगापुर डालर (Singapore dollar (SGD) है।

सिंगापुर आने के बाद ट्रैवल (travel) करने में किसी को भी परेशानी (problem) नहीं होती क्योंकि इस छोटे से देश में रोड ट्रांसपोर्ट (road transport) काफी बढि़या है और इसमें मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम(mass rapid transit system) भी शामिल है जिससे यहां के सारे टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (tourist destination's) जुड़े हुए हैं। इसके अलावा यहां पर कुछ जगह वाटर टैक्सी (water taxi) भी चलती है। जिसकी टिकट (ticket) सिंगापुर के 4 से 16 डालर (dollar) तक है।



सिंगापुर जू और नाइट सफारी
दुनिया के सबसे खूबसूरत जू में से एक है सिंगापुर जू। यहां पर जानवरों को बंद करके नहीं रखा जाता बल्कि उनको खुला रखा जाता है। लेकिन उनके आसपास खाई होती है जो पानी से भरी होती है या फिर उसे सूखा रखा जाता है। जानवरों को खाना देने के तौर तरीकों को भी यहां पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही टूरिस्ट को नाइट सफारी का आप्शन भी मिलता है जिसमें टूरिस्ट एशियाई, अमेरिकी और अफ्रीकी जानवरों को रात में भी देख सकते हैं। करीब 40 हैक्टेयर में बना हुए पार्क में 132 तरह के 900 से ज्यादा जानवरों को रखा गया है। इसको देखना अलग एक्सपीरियंस होगा।


जुरोंग बर्ड पार्क और रेप्टाइल पार्क (jurong bird park & reptile park)
जू और नाइट सफारी के अलावा यहां पर पक्षियों के लिए बर्ड पार्क है। इस पार्क में 600 से ज्यादा स्पीशीज के 9000 से ज्यादा पक्षी हैं जिनको नेचुरल माहौल में रखा जाता है। यहां पर मेन मेड वाटरफाल देखने को मिलेगा जो दुनिया का सबसे उंचा मेन मेड वाटरफाल है। पेंग्विन परेड और कई शोज यहां पर आर्गनाइज किये जाते हैं। जुरोंग बर्ड पार्क में आप अपने फेवरेट बर्ड के साथ फोटो भी क्लिक कर सकते हैं और उनको खाने की टेबल पर इनवाइट भी कर सकते हैं।
रेप्टाइल पार्क में कोबरा सांप को किस करना और साइज में बेहद बड़े मगरमच्छ के मुंह में अपना सिर डालना भी काफी एडवेंचरस एक्सपीरियंस है।



सेंटोसा आइसलैंड ( Sentosa), फोर्ट सिलोसो और यूनिवर्सल स्टूडियो (Universal Studios)


सिंगापुर के साउथ में है सेंटोसा आइसलैंड। टूरिस्ट के बीच ये जगह इतनी पापुलर है कि हर साल करीब 50 लाख से ज्यादा टूरिस्ट यहां पर आते हैं। यहां पर जाने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी केबल कार भी है और बाई रोड भी यहां आया जा सकता है। सेंटोसा पर घूमने के लिए ट्राम का आप्शन भी है। यहीं पर एशिया का सबसे उंचा आब्र्जवेशन टावर है जिसे काल्र्सबर्ग स्काई टावर कहते हैं। इसी टावर पर एक रिवाल्विंग रेस्टोरेंट है। यहां आकर अंडरवाटर एक्वेरियम भी है जो समुद्र से 83 मीटर नीचे बना है और यहां से शार्क, डाल्फिन और सभी समुद्री जीवों को देखा जा सकता है।
सेंटोसा के पास ही फोर्ट सिलोसो है जो सेकेंड वल्र्ड वार (World War II) के टाइम में बनाया गया था। फोर्ट में सेकेंड वल्र्ड वार के दौरान यूज की गई बंदूकें हैं जिनका वजन 7 किलो तक है।
यहीं पर यूनिवर्सल स्टूडियो भी है जो अपने आप में ही एक दुनिया है। सिंगापुर के यूनिर्वसल स्टूडियो में हालीवुड से लेकर लास्ट वल्र्ड तक 7 तरह के थीम पार्क है। इसके अलावा यहां पर वल्र्ड की फेमस पर्सनेलिटिज की कापी से मिलने का मौका भी मिलता है। नेचर, एंटरटेनमेंट का ऐसा काम्बिनेशन आपको शायद ही कहीं और मिलेगा।




मरीना बे सैंडस ( Marina Bay)
2500 से ज्यादा लग्जरी रूम और 55 मंजिल की एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 इमारतें मिलती हैं तो बनता है मरीना बे सैंडस। जहां से पूरे सिंगापुर का ऐसा नजारा मिलता है जो कहीं और से मिल ही नहीं सकता। जमीन से 200 मीटर उपर तीनों टावर्स पर एक पार्क बना हुआ है जिसे स्काईपार्क भी कहते हैं और ये इतना बड़ा है कि दुनिया में सबसे बड़ा हवाई जहाज एयरबस 380 के 4 से ज्यादा प्लेन एक साथ पार्क किये जा सकते हैं। यहीं पर है दुनिया का सबसे बड़ा आउटडोर स्वीमिंग पूल। इनफिनिटी एज स्वीमिंग पूल भी ऐसा है जो लग्जरी और इंजीनियरिंग की बड़ी मिसाल है। इसका एक्सपीरियंस वहीं जाकर लिया जा सकता है।



शापिंग
सिंगापुर जाकर शापिंग ना की जाए तो मजा कैसे आए। जी हां मरीना बे, बुगास स्ट्रीट, चाइना टाउन ( Chinatown), अरब स्ट्रीट, लिटिल इंडिया ( Little India), आर्चर्ड रोड, सबब्र्स जैसे शापिंग सेंटर डेवलप किये गए हैं। लेकिन आर्चर्ड रोड ( Orchard Road) को इस तरह से डेवलप किया गया है जिसके कई माल्स में छोटा बड़ा हर ब्रांड का शोरूम है। वैसे यहां से इलैक्ट्रानिक आइटम्स आसानी से और सस्ते रेट में खरीदी जा सकती हैं।


खाना पीना
इस देश को टूरिस्ट के लिए बनाया गया है। इसलिए यहां पर दुनिया के किसी भी कोने से टूरिस्ट को मनपंसद फूड मिल जाएगा। बोट क्वे और क्लार्क क्वे में कुछ ऐसे पब हैं जो दुनिया के सबसे बढि़या पब्स में से हैं।

तो देर किस बात की अपना बैग पैक कीजिये और निकल जाइये साउथ ईस्ट एशिया में सिंगापुर की जर्नी पर।




पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ
-------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO---------------------------

No comments:

Post a Comment