Tuesday, 4 November 2014

ट्रिप प्लाॅन करने के साथ सेविंग भी करें।------------- DEKHO DUNIA DEKHO


पिछले ब्लाॅग (LAST BLOG) में हमने ये बताया था कि किन बातों पर घूमने जाने से पहले ध्यान रखना चाहिए। देखो दुनिया देखो (DEKHO DUNIA DEKHO) के इस ब्लाॅग (BLOG) में हम आपको ब्लाॅग में हम आपको कम खर्च में घूमने के लिए कुछ टिप्स (TIPS) दे रहे हैं।

महंगाई के जमाने में घूमना और खुद को रिलेक्स (RELAX) करवाना भी महंगा होता जा रहा है। लेकिन अगर आप कुछ बातों पर फोकस करें तो वही ट्रिप (TRIP) कम खर्च में लगाया जा सकता है।

टूरिस्ट सीजन (TOURIST DESTINATION) में देश-विदेश में कहीं भी जाना बेहद महंगा हो जाता है। एयरफेयर (AIR FARE), होटल्स (HOTELS), रेस्टाॅरेंटस (REST O RENT), शाॅपिंग (SHOPPING) सब कुछ महंगा होता है।  लेकिन अगर आप आॅफ सीजन (OFF SEASON) में कहीं घूमने का प्लाॅन (PLAN) बनाते हैं तो एयरफेयर (AIR FARE) से लेकर शाॅपिंग (SHOPPING) तक सब कुछ कम खर्च में ही हो जाता है और फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन (FAMOUS TOURIST DESTINATION) पर भीड़-भाड़ भी नहीं मिलती।

टिकट एडवांस में बुक करवाएं।
कहीं भी आने-जाने के लिए सबसे बेस्ट (BEST) एयर ट्रैवल (AIR TRAVEL) है क्योंकि ये टाइम सेव (TIME SAVE) करता है। लेकिन ये बेहद महंगा भी हो जाता है। अगर आप कम से कम एक महीना पहले अपना ट्रिप प्लाॅन (TRIP PLAN) करते हैं और टिकट तभी बुक करवा लेते हैं तो लाॅस्ट टाइम टिकट बुक करने के मुकाबले आप सेविंग्स (SAVINGS) की शुरूआत कर सकते हैं।

होटल्स में बुकिंग पहले करवाएं।
फ्लाइट के बाद आप होटल की बुकिंग (HOTEL BOOKING) भी पहले करवाएं तो अपने बजट में नार्मल होटल (NORMAL HOTEL) की जगह लग्जरी होटल्स (LUXURY HOTEL) में रूम बुक करवाकर अपने साथियों या वाइफ को इम्प्रैस (IMPRESS) कर सकते हैं।

खाने में लागत कम करें।
आजकल मोस्टली (MOSTLY) होटल्स अपने गेस्टस (GUESTS) को रूम के साथ साथ ब्रेकफाॅस्ट (BREAKFAST), लंच (LUNCH) और डिनर(DINNER) के आफॅर्स (OFFERS) भी देते हैं। बाहर खाने के मुकाबले ये सस्ता भी होता है और बेस्ट भी। बेस्ट इसलिए क्योंकि जिस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर आप जा रहे हैं और जिस होटल में आप स्टे(STAY) करने वाले हैं कई बार वो सिटी(CITY) से बाहर होते हैं। ऐसे में अगर आप मील(MEAL) के लिए होटल में बुकिंग करवा चुके हैं तो आपको कोई टेंशन(TENSION) नहीं होगी।

पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ


------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO-------------------------------------------

No comments:

Post a Comment