Monday, 10 November 2014

दिल्ली....दिल वालों की------DELHI------------DEKHO DUNIA DEKHO




 


अपने इस ब्लाॅग (BLOG) में हमने आपको घुमक्कड़ी से जुड़ी कुछ जानकारियां तो दी लेकिन अब नंबर आता है डोमेस्टिक टूरिज्म डेस्टिनेशंस (DOMESTIC TOURISM DESTINATION) की डिटेल (DETAILS) आपको देने का। इसके लिए हमने काफी सोचा कि किस शहर या किस स्पाॅट को सबसे पहले अपने ब्लाॅग (BLOG) में शामिल किया जाए तो शिमला (SHIMLA), मनाली (MANALI),  गुलमर्ग (GULMARG), कश्मीर(KASHMIR), अमृतसर (AMRITSAR) मुंबई (MUMBAI) गोवा (GOA) केरल (KERALA) सहित कई नाम सामने आए लेकिन फाइनल (FINAL) किया देश का दिल और मिनी इंडिया यानि कि दिल्ली DELHI) को। इसको दिल वालों की दिल्ली भी कहा जाता है।

NEW DELHI में पूरे इंडिया (INDIA) से आए लोग रहते हैं इसलिए हर उम्र, हर तरह के खाने से लेकर मंदिर, मस्जिद, गुरूद्ारे, चर्च सब हैं यहां। इसके अलावा हर बजट के ट्रैवलर्स (TRAVELERS) के लिए बजट होटल (BUDGET HOTELS) से लेकर 5 स्टार होटल्स (5 STAR HOTELS) की पूरी लिस्ट (LIST) है। घूमने के लिए डीटीसी (DTC) की लो.फ्लोर बस (LOW FLOOR BUSES), आॅटो (AUTO), टैक्सी (TAXI), इंटरनेशनल लेवल की मेट्रो (DELHI METRO) तक यहां है। दुनिया भर के मेट्रो शहरों की तरह ही यहां पर वल्र्ड क्लाॅस एयरपोर्ट (WORLD CLASS AIRPORT) है तो रेलवे स्टेशन (RAILWAY STATION) पर भी काफी भीड़भाड़ रहती है।

पुरानी दिल्ली (OLD DELHI) में चांदनी चैक (CHANDNI CHOWK) की भीड़ वाली और संकरी गलियां हो या फिर बढ़े और खुले पार्क सभी के लिए कुछ ना कुछ है यहां।


दिल्ली आने के बाद आप ऐतिहासिक चीजें देखना चाहते हैं तो आप लाल किला (RED FORT), कुतुब मीनार (QUTUB MINAR), हुमायुं का मकबरा, जामा मस्जिद (JAMA MASJID), पुराना किला (OLD FORT), राष्ट्रपति भवन (PRESIDENT HOUSE), संसद भवन (PARLIAMENT OF INDIA), राजपथ (RAJ PATH), इंडिया गेट (INDIA GATE), जंतर-मंतर (JANTAR MANTAR) देख सकते हैं। प्रगति मैदान (PRAGATI MAIDAN) के पास भैरों बाबा का मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, सीपी यानि कि क्नाॅट प्लेस (CONNAUGHT PLACE) के पास हनुमान मंदिर, झंडेवालान मंदिर, कालका जी में कालका मंदिर, साउथ दिल्ली में छतरपुर मंदिर, वसंत विहार में हनुमान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, इस्काॅन मंदिर, लोटस टेंपल, बंगला साहिब गुरूदारा, रकाब गंज गुरूदारा, सीसगंज गुरूदारा, मजनूं का टीला गुरूदारा, सीपी के पास चर्च, नाॅर्थ दिल्ली में यहां का सबसे पुराना चर्च सेंट जेम्स चर्च जो कि सिर्फ रविवार को ही खुलता है। इनके अलावा दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह, और जामा मस्जिद देखने जा सकते हैं।

अगर आप खाने के भी बड़े शौकीन हैं तो दिल्ली आपको खुश कर देगी। इंटरनेशनल कुजीन के लिए रेस्टोरेंट और मैकडी (MC DONALDS), डाॅमिनोज (DOMINOZ), पिज्जा हट (PIZZA HUT), सब-वे (SUBWAY) जैसी फाॅस्ट फूड चेन्स (FAST FOOD CHAINS) भी तो यहां पर हैं इसके अलावा अगर आप नाॅर्थ इंडियन (NORTH INDIAN), साउथ इंडियन फूड (SOUTH INDIAN FOOD) के अलावा बंगाली खाने के भी मुरीद हैं तो आप साउथ दिल्ली में सीआर पार्क (C R PARK) की मार्केट में जाकर बंगाली खाने का पूरा मजा ले सकते हैं। नाॅन वेज खाने के लिए आप पुरानी दिल्ली में करीम (KARIM) के यहां पर जाकर नाॅन वेज का मजा ले सकते हैं तो आपको दिल्ली में क्नाॅट प्लेस के केजी मार्ग यानि कि कस्तूरबा गांधी मार्ग पर रिवाल्विंग रेस्टोरेंट परिक्रमा में जाकर खाने को इंजाय (ENJOY) कर सकते हैं यहां पर खाने के साथ साथ घूमते हुए आप दिल्ली के दिल क्नाॅट प्लेस का नजारा भी देख सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली में पराठंे खाने के लिए चांदनी चैक में परांठों के लिए वल्र्ड फेमस परांठे वाली गली जा सकते हैं जहां आपको इतनी ज्यादा वैराइटी में परांठे मिलेंगे जिनके बारे में शायद आपने सुना ही नहीं होगा।

शाॅपिंग लवर्स (SHOPPING LOVERS) के लिए भी दिल्ली में बहुत कुछ है। नामी गिरामी बैंडस हो या डिजाइनर्स कलेक्शन हो या फिर बजट शाॅपिंग यहां सभी के लिए बहुत कुछ है। चंादनी चैक जो कि दिल्ली के सबसे पुराना बाजार है ये करीब 300 साल पुराना है यहां आप शाॅपिंग कर सकते हैं। क्नाॅट प्लेस में इनर सर्किल और पालिका बाजार भी काफी फेमस हैं। इनके अलावा आप सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, करोल बाग, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश की एम ब्लाॅक मार्किट में आपको सभी पापुलर ब्रांडस के शोरूम मिल जाएंगे साथ ही रोड साइड शाॅप्स पर आप जमकर बार्गेन कर अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं। अगर आप हैंडी क्राफ्ट आइटम्स में दिलचस्पी रखते हैं तो आप हौज खास विलेज, आईएनए और प्रीतमपुरा के दिल्ली हाॅट जाकर ऐसी आइटम्स देख सकते हैं।  इनके अलावा डिजाइनर कलेक्शन के लिए आप साउथ दिल्ली में एमजी रोड यानि कि महरौली गुड़गांव रोड पर काफी सारे शोरूम है जिनसे डिजाइनर कपड़े, इंटीरियर डेकोरेशन आइटम्स खरीद सकते हैं।

ये तो हुई शाॅपिंग, फूड, और मंदिर, मस्जिद, गुरूदारे और चर्च की बातें। आपका इंटरेस्ट अगर दिल्ली का इतिहास जानने में भी है और दिल्ली आकर अगर आप ऐसा चांस मिस नहीं करना चाहते तो आप मुगलकालीन इतिहास जानने के लिए लाल किला जा सकते हैं जहां कैलीग्राफी जैसी ललित कला को दिखाने वाली पांडुलिपियां रखी गई हैं। पानीपत की लड़ाई से जुड़ी चीजों के अलावा यहां पर उस जमाने में पहने जाने वाले कपड़े, सेकेंड वल्र्ड वाॅर में अंग्रेजों ने जो हथियार इस्तेमाल किये थे वो भी आपको यहीं देखने को मिल जाएंगे। दिल्ली कैंट में आपको भारतीय वायु सेना के इतिहास को देखने के लिए वायु सेना संग्रहालय जाना होगा जहां हवाई जहाजों और वायु सेना के हथियारों को सहेज कर रखा गया है। इसके अलावा आप नेशनल म्यूजियम, रेल म्यूजियम भी देखने जा सकते हैं।

दिल्ली देखने के लिए बेस्ट टाइम वैसे तो पूरा साल ही है और यहां की सर्दी भी वल्र्ड फेमस है लेकिन अगर आप ज्यादा गर्मी, और सर्दी में नहीं जाना चाहते तो आप अक्टूबर, नवंबर, फरवरी और मार्च में आ सकते हैं तब आपको मौसम बेहद सुहावना मिलेगा।

पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ

--------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO------------------------------------------

No comments:

Post a Comment