Thursday, 6 November 2014

इंडियंस के लिए वीजा फ्री, ई-वीजा और वीजा आॅन अराइवल की सुविधा -- list of countries on visa free, e-visa, arrival visa for indian passport holder-------------dekho dunia dekho

फाॅरन ट्रिप (FOREIGN TRIP) अब किसी के लिए बहुत बड़ी बात नहीं रह गई हैं। इंडिया (INDIA) में भी लोग हनीमून (HONEY MOON) के लिए, भीड़ भाड़ से फ्री होने के लिए, नए कल्चर (NEW CULTURE) देखने और नए देश घूमने के लिए भी फाॅरन ट्रिप्स (FOREIGN TRIPS) पर काफी जाने लगे हैं। इसे देखते हुए दुनिया के कई देशों ने भारतीयों के लिए वीजा आॅन अराइवल (VISA ON ARRIVAL) की सुविधा (FACILITY) दी है तो कई देशों में इंडियन सिटीजंस (INDIAN CITIZENS) को वीजा लेने की जरूरत ही नहीं (VISA FREE COUNTRIES) है या फिर कुछ देशों में ई-वीजा (E-VISA) दिया जाता है। ऐसा करने से ये देश काफी संख्या में इंडियंस को रिझाने में सफल भी हो रहे हैं और टूरिज्म (TOURISM) को बढ़ावा भी मिल रहा है। देखो दुनिया देखो (DEKHO DUNIA DEKHO) के इस ब्लाॅगV(BLOG) में हम आपको बता रहे हैं कि इंडियंस दुनिया के किन देशों में आप वीजा फ्री (VISA FREE), ई-वीजा (E-VISA) या वीजा आॅन अराइवल (VISA ON ARRIVAL) की सुविधा (FACILITY) पा सकते हैं।

भारत का पड़ोसी देश भूटान (Bhutan), नेपाल (Nepal) हो या फिर ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड ( British Virgin Islands), कुक आइसलैंड (Cook Islands), डोमिनिका (Dominica), इक्वाडोर (Ecuador), अल-सल्वाडोर (El Salvador), फिजी (Fiji), हांगकांग (Hong Kong), ग्रेनाडा (Grenada), हैती (Haiti), जमैका (Jamaica), किश आइसलैंड (Kish Island), मकाउ (Macau), माॅरिशस (Mauritius), माइक्रोनेशिया (Micronesia), ट्रिनीडाड और टोबेगो (Trinidad and Tobago), मोंटसेरेट (Montserrat), टर्किश रिपब्लिक आॅफ नार्दन साइप्रस (Turkish Republic of Northern Cyprus), रियूनियन (Réunion), फिलीस्तीन (Palestine), पिटकेयर्न आइसलैंड (Pitcairn Islands), सहित ऐसे कई देश हैं जहां इंडियन सिटीजंस को घूमने के लिए वीजा फ्री एंट्री मिलती है।

वहीं, थाइलैंड (Thailand), इंडोनेशिया (Indonesia), केन्या (Kenya), माॅलदीव (Maldives), जाॅर्डन (Jordan), तंजानिया (Tanzania), बोलिविया (Bolivia), कंबोडिया (Cambodia), इथोपिया (Ethiopia), गुयाना (Guyana), लाओस (Laos), मेडागास्कर (Madagascar), मोजाम्बीक (Mozambique), सेंट लूशिया (Saint Lucia), यूगांडा (Uganda), टोगो (Togo), सोमालिया (Somalia), पलाउ (Palau), केप वर्डे (Cape Verde), ग्यूनिया-बिसाउ (Guinea-Bissau), समोआ (Samoa), सेशेल्स (Seychelles), बुरुंडी (Burundi), कोमोरोस (Comoros), टिमोर लेस्ट (Timor-Leste), टुवालू (Tuvalu),  जैसे कई देश इंडियन पासपोर्ट होल्डर्स को वीजा आॅन अराइवल की सुविधा देते हैं।

बहरीन (Bahrain), म्यांमार (Myanmar), सेनेगल (Senegal), श्री लंका ( Sri Lanka)  और जिम्बावे (Zimbabwe) में भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स को ई-वीजा मिलता है।

जिन देशों में इंडियन पासपोर्ट होल्डर्स के लिए वीजा आॅन अराइवल की सुविधा है वहां जाने पर वीजा लेने के लिए कुछ देशों में फीस देनी पड़ती है तो कुछ देशों में वीजा फ्री मिलता है।


पढ़ने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही और इंटरस्टिंग टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस को देखें तो आप हमारे यू-टयूब चैनल को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।
 https://www.youtube.com/channel/UCwGbuNFJk3ZECQfdEMhgPHQ
------------------------------------DEKHO DUNIA DEKHO-------------------------------------------

No comments:

Post a Comment